इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ कुराश की पहली उपाध्यक्ष बनीं राज्यसभा सांसद किरण चौधरी
भिवानी, 8 अप्रैल (हप्र) राज्यसभा सांसद किरण चौधरी को इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ कुराश की पहली उपाध्यक्ष चुने जाने पर पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने खुशी व्यक्त की है। इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर पार्षद प्रदीप कौशिक, जयवीर सिंह रंगा, अंकुर कौशिक,...
भिवानी, 8 अप्रैल (हप्र)
राज्यसभा सांसद किरण चौधरी को इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ कुराश की पहली उपाध्यक्ष चुने जाने पर पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने खुशी व्यक्त की है। इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर पार्षद प्रदीप कौशिक, जयवीर सिंह रंगा, अंकुर कौशिक, मदन तंवर, अनिल चौहान, मनीष गुरेजा सहित अन्य पार्षदों ने खुशी जताई तथा उन्हें बधाई दी।
पार्षद प्रदीप कौशिक ने कहा कि राज्यसभा सांसद किरण चौधरी की यह उपलब्धि न केवल खेल जगत के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि यह भारत की वैश्विक पहचान को भी नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी। उन्होंने कुराश जैसे पारंपरिक खेल को अंतरराष्ट्रीय मंच पर नई पहचान दिलाने के लिए सांसद किरण चौधरी के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह हमारे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है कि राज्यसभा सांसद किरण चौधरी को इतनी जिम्मेदारी मिली है। इससे युवाओं को प्रेरणा मिलेगी और भारत में कुराश खेल को नया जीवन मिलेगा।

