मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

राजीव जैन ने ली मेयर पद की शपथ, आज सोनीपत में ग्रहण करेंगे कार्यभार

सोनीपत, 25 मार्च (हप्र)नव निर्वाचित मेयर राजीव जैन ने मंगलवार को पंचकूला में आयोजित राज्य स्तरीय स्पथ ग्रहण समारोह में मेयर पद की शपथ ली। राजीव जैन बुधवार को 10 बजे सोनीपत में नगर निगम कार्यालय में कार्यभार ग्रहण करेंगे।...
मेयर राजीव जैन
Advertisement
सोनीपत, 25 मार्च (हप्र)नव निर्वाचित मेयर राजीव जैन ने मंगलवार को पंचकूला में आयोजित राज्य स्तरीय स्पथ ग्रहण समारोह में मेयर पद की शपथ ली। राजीव जैन बुधवार को 10 बजे सोनीपत में नगर निगम कार्यालय में कार्यभार ग्रहण करेंगे। राजीव जैन को शपथ ग्रहण करने के बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली, स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल तथा ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने मंच पर बधाई दी।

राजीव जैन ने कहा कि मुख्यमंत्री ने पहली बार राज्य स्तरीय शपथ ग्रहण समारोह आयोजित करके ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाने वाली जनता का मान बढ़ाया है। उन्होंने बताया कि वह निगम के अधिकारियों की बैठक लेकर सोनीपत के अधूरे पड़े प्रोजेक्ट की समीक्षा करेंगे और विकास का खाका तैयार करेंगे। मेयर जैन ने कहा कि वह लगातार जनता के बीच रहकर उनके सुझावों के आधार पर पार्षदों एवं कर्मचारियों के सहयोग से स्वच्छ, सुंदर एव समृद्ध सोनीपत बनाने का प्रयास करेंगे। सरकार द्वारा जनता की समस्याओं के निवारण के लिए शुरू किया गया ई-समाधान पोर्टल निगमों की कार्य प्रणाली में सुधार की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।

Advertisement

 

Advertisement
Show comments