राहुल गांधी अपने बयान को लेकर जनता से मांगें माफी : ओमप्रकाश धनखड़ : The Dainik Tribune

राहुल गांधी अपने बयान को लेकर जनता से मांगें माफी : ओमप्रकाश धनखड़

राहुल गांधी अपने बयान को लेकर जनता से मांगें माफी : ओमप्रकाश धनखड़

रोहतक, 17 मार्च (निस)

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने कहा कि विदेश में राहुल गांधी द्वारा दिये गए ब्यान पर उन्हें माफी मांगनी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व मर्यादा लांग रहा है, जो देश के लिए सबसे बड़ा खतरा है।

धनखड ने पूर्व सीएम हुड्डा के आर-पार के ब्यान को लेकर भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि पिछले चुनाव में भी हुड्डा यही कह रहे थे कि इस बार आर-पार ही है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का जनाधार खत्म हो चुका है। शुक्रवार को प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ युवा मोर्चा व लीगल सैल की बैठक के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कहा कि पार्टी के स्थापना दिवस 6 अप्रैल को हरियाणा के पांच लाख घरों पर झंडा लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, इसके लिए 19 मार्च को 6 लोकसभा क्षेत्रों का शक्ति केंद्र प्रमुखों की पानीपत के पट्टी कल्याणा में बैठक होगी, जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, प्रदेश प्रभारी विपुल देव, मुख्यमंत्री हरियाणा और राष्ट्रीय सह सचिव शिरकत करेंगे। इसी तरह हिसार में भी शक्ति केंद्रों की बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें लगभग 400 कार्यकर्ता भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि जिस तरह से राहुल गांधी ने विदेशों में देश की छवि खराब की है उसको लेकर भूपेंद्र सिंह हुड्डा को चाहिए कि वह राहुल गांधी को माफी मांगने के लिए कहें। आप पार्टी को लेकर उन्होंने कहा कि पंजाब आज हरियाणा प्रांत से कहीं नीचे चला गया है, आप पार्टी की सरकार पंजाब में पेंशन छोड़ने की नौटंकी कर रही है उसके विपरीत 300 करोड़ रुपए के विज्ञापनों पर खर्च कर रही है।

भ्रष्टाचार को लेकर पार्टी नेता जेल में जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ईटेंडरिंग का विरोध नहीं होना चाहिए, क्योंकि यह समय की मांग है।

ऑल हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ समिति ने मांगी मदद

रोहतक (हप्र) : ऑल हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ समिति का प्रतिनिधि मंडल आज स्कूलों की मान्यता को लेकर संघ के वरिष्ठ सदस्य देवेन्द्र वशिष्ठ के नेतृत्व में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ से मदवि के फैकल्टी हाउस में मिला। प्रतिनिधिमंडल में जयबीर बूरा, अशोक सिवाच, रामफल खरकिया, विकास फौगाट, संजीव भारद्वाज, मोहित, सुमित चावला, विजय टिटोली, गुरुग्राम से पवन भारद्वाज, बहादुरगढ़ से अनिल अग्रवाल, जींद से अशोक सैनी, रामनिवास शर्मा, अतुल मिड्ढा, भिवानी से घनश्याम सहित करीब 60 स्कूलों के प्रमुख मौजूद रहे। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड ने स्कूल संचालकों को आश्वासन दिया कि वह उनकी लड़ाई को प्रमुखता से लड़ेंगे और मुख्यमंत्री को उनकी मांगों से अवगत कराएंगे। स्कूल संचालकों ने कहा कि इन स्कूलों में 60 हजार कर्मचारी व 6 लाख बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। ओमप्रकाश धनखड ने स्कूल संचालकों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया कि आपके स्कूलों की मान्यता पर कोई आंच नहीं आने दी जाएगी।

सब से अधिक पढ़ी गई खबरें

ज़रूर पढ़ें

स्वच्छ इंदौर में  रंगपंचमी की रंगत

स्वच्छ इंदौर में रंगपंचमी की रंगत

सुनो! सोनोवर

सुनो! सोनोवर

दोहों में जीवन विसंगति बांचती सतसई

दोहों में जीवन विसंगति बांचती सतसई

लोकतंत्र के काले दौर की कसक का दस्तावेज

लोकतंत्र के काले दौर की कसक का दस्तावेज

अमरता की हसरतों का हश्र

अमरता की हसरतों का हश्र