Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

गरीब, किसान, मजदूर बजट से निराश : चंद्र प्रकाश

हिसार, 2 फरवरी (हप्र) आदमपुर के विधायक व सेवानिवृत्त आईएएस चंद्रप्रकाश ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत किए गए बजट पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि बजट में कई बड़ी-बड़ी बातें की गई हैं लेकिन...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

हिसार, 2 फरवरी (हप्र)

आदमपुर के विधायक व सेवानिवृत्त आईएएस चंद्रप्रकाश ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत किए गए बजट पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि बजट में कई बड़ी-बड़ी बातें की गई हैं लेकिन रोजगार बढ़ाने और महंगाई पर लगाम कसने के लिए कोई प्रावधान नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि गरीब, किसान, मजदूर व छोटे व्यापारियों को इस बजट से घोर निराशा मिली है। विधायक चंद्रप्रकाश ने कहा कि गरीब, किसान, मजदूर, कमेरे, पिछड़ा वर्ग व मध्यम वर्ग को अपेक्षा थी कि इस बजट से महंगाई से राहत मिलेगी लेकिन आम लोगों के हाथ खाली हैं।

Advertisement

इस बजट ने सभी को निराश किया है। उन्होंने कहा कि किसान अपनी मांगों को लेकर कई वर्षों से धरना, प्रदर्शन व अनशन कर रहे हैं लेकिन बजट में किसानों की अनदेखी की गई है। एमएसपी की गारंटी पर बजट एकदम खामोश रहा है।

Advertisement

Advertisement
×