
रोहतक, 17 मार्च (निस)
अपराधों पर रोकथाम के लिए पुलिस ने खास प्लान तैयार किया है। अब पुलिस उन युवाओं पर भी नजर रखेगी जो कि न तो कोई रोजगार करते हैं और शाही शौक रखते हैं। खासकर वे युवा पुलिस रडार पर रहेंगे जो जमकर पार्टी करते हैं, नया वाहन लेते हैं और किसी न किसी अपराध में शामिल रहे हैं। पुलिस महानिरीक्षक ने इस बारे में रेंज के सभी पुलिस कप्तानों से इस संबंध में रिपोर्ट तलब की है और दिशा-निर्देश भी जारी किये हैं।
आलाधिकारियों का मानना है कि पुलिस को इस खास प्लान से अपराध रोकने में काफी मदद मिलेगी। आईजी राकेश आर्य ने रोहतक, झज्जर, दादरी व भिवानी के पुलिस कप्तानों से इस संबंध में रिपोर्ट तलब की है और खास प्लान शुरू करने को कहा गया है। बताया जा रहा है कि अब पुलिस उन युवाओं के कुंडली खंगालेगी जिनका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं रहा, लेकिन वारदातों में सक्रिय रहते हैं।
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें
ज़रूर पढ़ें