पुलिस ने खिलाड़ियों को खेलों के प्रति जागरूक किया
हांसी, 23 मई (निस)
पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन के कुशल नेतृत्व में कार्य करते हुए थाना प्रबंधक थाना सदर हांसी इंस्पेक्टर रमेश कुमार ने गांव उमरा का दौरा कर गांव उमरा के खेल स्टेडियम पहुंचकर खिलाड़ियों को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया। थाना प्रबंधक शहर हांसी ने खेल स्टेडियम में खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा नशे के विरुद्ध मुहिम चलाई गई है ताकी हरियाणा नशे से मुक्त हो। उन्होंने कहा कि नशा समाज को खोखला कर रहा है। ये नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि हम सब नशे से दूर रहें और दूसरों को भी इससे दूर रहने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि पहले हम खुद को सुधारें, फिर परिवार, आसपास और स्कूलों में नशे को घुसने न दें। अभिभावक, परिवारजन और अध्यापक बच्चों पर ध्यान दें। 18 साल से कम उम्र के युवक भी नशे के आदि हो रहे है। जो फिर उसकी पूर्ति के लिए क्राइम भी कर रहे है। नशा बेचने वाले खुद भी बर्बाद होते हैं और दूसरों को भी बर्बाद करते हैं। गांव में किसी भी को नशा तस्करी कीसूचना मिले तो कंट्रोल रूम 88130-89302 पर सूचित करें।