रोहतक, 4 सितंबर (हप्र)
बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय में फिजियोथैरेपी विभाग द्वारा फिजियोफेस्ट -2023 के शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि प्रो चांसलर डॉ अंजना राव ने फिजियोथैरेपी की बढ़ती महत्ता पर प्रकाश डालते हुए फिजियोथैरेपी कैरियर को चुनने वाले हेल्थ प्रोफेशनल को साधुवाद दिया। उन्होंने कहा कि फिजियोथैरेपी में सभी बीमारियों का स्थाई इलाज संभव है। इस अवसर पर पौधारोपण करके एक सप्ताह तक चलने वाली गतिविधियों का शुभारंभ किया गया। सोमवार को पहले दिन पर्यावरण गतिविधि के प्रांत संयोजक श्रीभगवान द्वारा ‘ईको फ़्रेंड्ली लाइफ़’ विषय पर व्याख्यान दिया गया। उनके सहयोगी संजय मलिक ने बताया कि 40 गाँव में 8000 से अधिक पौधे रोपित किए गए हैं। डीन डॉ. विनय जग्गा एवं डिप्टी डीन डॉ. सोनिया सरोहा ने अतिथियों को पौधा भेंट कर उनका स्वागत किया। कॉलेज स्पोर्ट्स इंचार्ज डॉ. प्रीति सांगवान और डॉ. मनोज सैनी ने बताया कि आज इंडोर गेम और आगामी दिनों में आउट्डॉर गेम कराए जाएंगे। इवेंट कन्वीनर डॉ सोनम बिसला ने बताया कि कार्यक्रम के आगामी दिनों में प्रसिद्ध फिजियोथेरेपिस्ट द्वारा व्याखान दिए जाएंगे। विश्वविद्यालय आईक्यूएसी सेल के सहयोग से आयोजित नेशनल कॉनफेरेंस में पेपर प्रेजेंटेशन डॉ सुमन और पोस्टर प्रेजेंटेशन डॉ. ज्योति द्वारा कराया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम डॉ. प्रीति की देखरेख में होंगे तथा डॉ. नवदीप बिसला की अगुवाई में डॉ. प्रदीप डॉ. राममेहर ने मुहिम शुरू की है।
इस अवसर पर रजिस्ट्रार डॉ मनोज वर्मा, डीन अकेडमिक डॉ नवीन कपिल, डीन स्टूडेंट वेलफ़ेयर डॉ रवि राणा, मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ ललित कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ मुकेश सिंगला और डॉ सुभाष चंद्र गुप्ता की विशिष्ट उपस्थिति रही।