Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पानी की किल्लत, पावर कट से परेशान लोगों ने जताया रोष

भिवानी, 13 जून (हप्र) भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप के बीच बिजली के कटों व पेयजल सप्लाई की समस्या से परेशान वार्ड नंबर-25 स्थित पतराम गेट सहित विभिन्न क्षेत्रों के लोग खासे परेशान है तथा पिछले कई दिनों से लगातार...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

भिवानी, 13 जून (हप्र)

भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप के बीच बिजली के कटों व पेयजल सप्लाई की समस्या से परेशान वार्ड नंबर-25 स्थित पतराम गेट सहित विभिन्न क्षेत्रों के लोग खासे परेशान है तथा पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बिजली कटौती और पानी की अनियमित आपूर्ति के चलते क्षेत्रवासियों का जनजीवन अस्त- व्यस्त हो गया है। हालात से तंग आकर लोगों ने पतराम गेट पर शुक्रवार को प्रशासन के खिलाफ रोष जताया। इस मौके पर पतराम गेट निवासी सुशील कुमार ने कहा कि 45 से अधिक डिग्री वैसे ही गर्मी का कहर बरपा रहा है। बिजली के कट व पेयजल आपूर्ति की समस्या उनकी परेशानियों को लगातार बढ़ा रही है। उन्होंने बताया कि हर रोज 6 से 8 घंटे बिजली गायब रहती है तथा पानी भी दो से तीन दिन में एक बार आता है। उन्होंने कहा कि उन्होंने कई बार संबंधित विभाग के अधिकारियों को शिकायत दी तथा समाधान की गुहार लगाई, लेकिन आमजन की समस्या की तफ प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है। इस मामले में वार्ड नंबर-25 के पार्षद विनोद प्रजापति ने कहा कि वार्ड में बिजली, पानी व सीवरेज की समस्या के समाधान की मांग को लेकर वे बार- बार अधिकारियों से मिलकर समाधान की गुहार लगा चुके है, लेकिन आज तक कोई समाधान नहीं हुआ।

Advertisement

पार्षद ने कहा कि चार दिन पहले भी वे इन समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर उपायुक्त से मिले थे तथा उन्हे हर बार की तरह इस बार भी सिर्फ आश्वासन ही मिला था, समाधान आज तक नहीं हुआ। यही नहीं उन्होंने खुला दरबार व समाधान शिविर में भी समस्याएं उठाने के अलावा तीन वर्षों में चार उपायुक्तों के समक्ष समस्स्या उठा चुके है। पार्षद विनोद प्रजापति ने कहा कि भिवानी का जनस्वास्थ्य विभाग नागरिकों की समस्याओं के प्रति अनजान बना

बैठा है।

Advertisement
×