एमडीयू-आईटीसी होटल्स के बीच साझेदारी : एईडीपी शुरू करने वाला देश का पहला सरकारी विश्वविद्यालय बना एमडीयू
समारोह में कुलपति प्रो. राजबीर सिंह की उपस्थिति में एमडीयू के कुलसचिव डॉ. कृष्णकांत और आईटीसी होटल्स के वाइस प्रेसिडेंट प्रदीप कुमार ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। प्रो. राजबीर सिंह ने इसे शिक्षा-उद्योग साझेदारी की दिशा में मील का पत्थर बताया और कहा कि इससे विद्यार्थियों को अध्ययन के दौरान ही उद्योग अनुभव मिलेगा।
सत्र 2025-26 से दो बीबीए पाठ्यक्रम—हॉस्पिटलिटी एंड सर्विस मैनेजमेंट तथा टूरिज्म, ट्रेवल एंड इवेंट मैनेजमेंट (प्रत्येक में 30 सीटें)—प्रारंभ होंगे। इन कोर्सों के अंतर्गत आईटीसी क्लब में ऑन-द-जॉब ट्रेनिंग और अप्रेंटिसशिप दी जाएगी। आईटीसी के वाइस प्रेसिडेंट प्रदीप कुमार ने छात्रों को व्यावहारिक प्रशिक्षण देने की प्रतिबद्धता जताई।
डीन प्रो. हरीश कुमार, नोडल ऑफिसर प्रो. संतोष तिवारी और आईएचटीएम निदेशक प्रो. आशीष दहिया सहित अनेक शिक्षाविद व अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित रहे। यह पहल राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप उद्योग और शिक्षा के बीच की दूरी को पाटने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।