ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

एमडीयू-आईटीसी होटल्स के बीच साझेदारी : एईडीपी शुरू करने वाला देश का पहला सरकारी विश्वविद्यालय बना एमडीयू

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) ने आईटीसी होटल्स (क्लासिक गोल्फ एंड कंट्री क्लब) के साथ मिलकर अप्रेंटिसशिप एम्बेडेड डिग्री प्रोग्राम (एईडीपी) शुरू करने के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन का दावा है कि इस ऐतिहासिक पहल के साथ...
रोहतक में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में आईटीसी होटल्स के साथ करार करते प्रो. राजबीर सिंह। -हप्र
Advertisement
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) ने आईटीसी होटल्स (क्लासिक गोल्फ एंड कंट्री क्लब) के साथ मिलकर अप्रेंटिसशिप एम्बेडेड डिग्री प्रोग्राम (एईडीपी) शुरू करने के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन का दावा है कि इस ऐतिहासिक पहल के साथ एमडीयू देश का पहला सरकारी विश्वविद्यालय बन गया है, जिसने उद्योग के सहयोग से ऐसा डिग्री प्रोग्राम आरंभ किया है।

समारोह में कुलपति प्रो. राजबीर सिंह की उपस्थिति में एमडीयू के कुलसचिव डॉ. कृष्णकांत और आईटीसी होटल्स के वाइस प्रेसिडेंट प्रदीप कुमार ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। प्रो. राजबीर सिंह ने इसे शिक्षा-उद्योग साझेदारी की दिशा में मील का पत्थर बताया और कहा कि इससे विद्यार्थियों को अध्ययन के दौरान ही उद्योग अनुभव मिलेगा।

Advertisement

सत्र 2025-26 से दो बीबीए पाठ्यक्रम—हॉस्पिटलिटी एंड सर्विस मैनेजमेंट तथा टूरिज्म, ट्रेवल एंड इवेंट मैनेजमेंट (प्रत्येक में 30 सीटें)—प्रारंभ होंगे। इन कोर्सों के अंतर्गत आईटीसी क्लब में ऑन-द-जॉब ट्रेनिंग और अप्रेंटिसशिप दी जाएगी। आईटीसी के वाइस प्रेसिडेंट प्रदीप कुमार ने छात्रों को व्यावहारिक प्रशिक्षण देने की प्रतिबद्धता जताई।

डीन प्रो. हरीश कुमार, नोडल ऑफिसर प्रो. संतोष तिवारी और आईएचटीएम निदेशक प्रो. आशीष दहिया सहित अनेक शिक्षाविद व अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित रहे। यह पहल राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप उद्योग और शिक्षा के बीच की दूरी को पाटने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsharyana news