रेलवे की जमीन पर विकसित किया जाएगा पार्क : राजीव जैन
सोनीपत, 14 मई (हप्र)
हिंदू कॉलेज के सामने खाली पड़ी रेलवे जमीन को नगर निगम पार्क के रूप में विकसित करेगा। मेयर राजीव जैन ने बुधवार को कॉलोनीवासियों के साथ मौके का निरीक्षण किया और निगम अधिकारियों को प्रस्ताव तैयार कर रेलवे विभाग को भेजने के निर्देश दिए।
मेयर ने बताया कि इससे पहले रेलवे फाटक के पास भी रेलवे की जमीन पर सुंदर पार्क बनाया गया था। अब शिव नगर, गढ़ी घसीटा, देव नगर समेत आसपास की कॉलोनियों की मांग पर यह नया पार्क विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि फाटक बंद होने पर लोगों को सारंग रोड वाले पार्क तक पहुंचने में दिक्कत होती है, इसलिए यह पार्क स्थानीय लोगों के लिए जरूरी है। रेलवे से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) मिलते ही निर्माण कार्य शुरू होगा। निरीक्षण के दौरान मेयर ने रेलवे निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता नरेश कुमार से फोन पर बातचीत भी की।
गंदगी मिलने पर जताई नाराजगी
निरीक्षण के बाद मेयर राजीव जैन मोहल्ला कोट स्थित पार्क भी पहुंचे, जहां गंदगी देखकर नाराज हो उठे। उन्होंने निगम अधिकारियों को सफाई नियमित रूप से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। ट्यूबवेल के स्टार्टर और फ्यूज जमीन पर पड़े होने पर उन्होंने प्लेटफार्म तैयार करने को कहा और पार्क की देखरेख की जिम्मेदारी रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन को सौंपने का आग्रह किया।