ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

सही समय पर मिलेगा पाकिस्तान को करारा जवाब : किरण चौधरी

भिवानी में सोमवार को राज्यसभा सांसद किरण चौधरी अपनी बात रखते हुए। -हप्र
भिवानी में सोमवार को राज्यसभा सांसद किरण चौधरी अपनी बात रखते हुए। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 5 मई (हप्र)

राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पाकिस्तान को सही समय पर करारा जवाब दिया जाएगा ताकि वह फिर से भारत की तरफ आंख उठा कर देखने की हिम्मत न करे। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भाखड़ा के पानी पर ओछी राजनीति कर रहे हैं, जबकि भाखड़ा के पानी का बंटवारा पहले ही हो चुका है, जिसमें हरियाणा का हक है। प्रदेश अपना हक लेकर रहेगा, इसके लिए सिंचाई तथा महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी निरंतर केंद्रीय और प्रदेश के नेताओं के संपर्क में हैं।

Advertisement

किरण चौधरी केंद्रीय ऊर्जा मंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के जन्मदिवस के अवसर पर शहर के हांसी गेट स्थित श्री रामकुंज सत्संग धाम में आयोजित रक्तदान शिविर में शिरकत करने के बाद लोगों को संबोधित कर रही थीं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भिवानी से विधायक घनश्याम सर्राफ ने केंद्रीय ऊर्जा मंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी और उनकी लंबी उम्र की कामना की। रक्तदान शिविर के संयोजक मीनू अग्रवाल ने राज्यसभा सांसद किरण चौधरी और विधायक घनश्याम सर्राफ के अलावा सभी मेहमानों का स्वागत किया। कार्यक्रम को भाजपा के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र कौशिक ने भी संबोधित किया। समाजसेवी नंदकिशोर अग्रवाल के अलावा 40 से अधिक सामाजिक संस्थाओं ने किरण चौधरी को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया।

जमीन हथियाई, इसलिए हुई गिरफ्तारी : सांसद

झज्जर (हप्र): ईडी द्वारा कांग्रेस के पूर्व विधायक धर्म सिंह छोकर की गिरफ्तारी पर राज्यसभा सांसद और भाजपा नेता किरण चौधरी ने कहा कि छोकर ने बेशकीमती जमीन हथियाई इसलिए उनकी गिरफ्तारी हुई है। किरण चौधरी सोमवार को पूर्व सीएम एवं केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्‌टर के जन्मदिवस पर आयोजित रक्तदान कैम्प में शामिल होने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रही थीं। उन्होंने कहा कि मनोहर सरकार का फैसला बगैर पर्ची-खर्ची का था, जिसकी आज हर कोई प्रशंसा कर रहा है। पंजाब द्वारा हरियाणा का पानी रोके जाने पर प्रदेश सरकार के फैसले का कांग्रेस द्वारा समर्थन करने के सवाल पर किरण चौधरी ने कहा कि अच्छा हुआ कांग्रेस को इस मुद्दे पर सद् बुद्धि आ गई। यदि कांग्रेस ऐसा नहीं करती तो कांग्रेस पूरी तरह से खत्म हो जाती। इस मौके भाजपा जिलाध्यक्ष विकास बाल्मीकि, केशव सिंगल, हरिप्रकाश यादव, कुलताज मौजूद रहे।

Advertisement