ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

सेना की जवाबी कार्रवाई से कांप उठा था पाक : दलाल

भिवानी, 23 मई (हप्र) पूर्व कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व और सूझबूझ की बदौलत भारतीय सेना ने सिंदूर ऑपरेशन के माध्यम से पाकिस्तान के आतंकवादी ठिकानों को सफाया करने का काम किया।...
भिवानी में शुक्रवार को पूर्व वित्त मंत्री जेपी दलाल व अन्य कार्यकर्ता तिरंगा यात्रा निकालते हुए। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 23 मई (हप्र)

पूर्व कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व और सूझबूझ की बदौलत भारतीय सेना ने सिंदूर ऑपरेशन के माध्यम से पाकिस्तान के आतंकवादी ठिकानों को सफाया करने का काम किया। दलाल शुक्रवार को सिवानी मंडी तथा बहल में भारतीय सेना के सम्मान में आयोजित विशाल तिरंगा यात्रा के दौरान लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई से पाकिस्तान पूरी तरह कांप उठा था। परिणाम स्वरूप पाकिस्तान की सेना ने भारत की सेना के आगे घुटने टेक दिए थे। प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में भारतीय सेना ने विश्व को यह दिखा दिया कि भारत आज पहले से कहीं अधिक सशक्त और मजबूत राष्ट्र बन चुका है। भारत हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ यह लड़ाई आगे भी जारी रहेगी। यात्रा के दौरान पूर्व वित्त मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश के बहादुर सैनिकों ने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया, इससे पूरे विश्व को भारत के शौर्य का संदेश मिला और देश की प्रतिष्ठा बढ़ी है। ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से प्रधानमंत्री ने यह संदेश दिया है कि अपने नागरिकों की रक्षा उनके लिए सर्वोपरि है। हजारों की संख्या में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं, महिलाए और पुरुष तिरंगा यात्रा में शामिल हुए और भारतीय सेना और देश के सम्मान में गगन भेदी नारे लगाए। इस दौरान सिवानी नगरपालिका की चेयरपर्सन वंदना राजेश केडिया ने भी तिरंगा यात्रा को संबोधित किया।

Advertisement

Advertisement