ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

गीता मनीषी के जन्मदिन पर शिविर में 220 की स्वास्थ्य जांच, 52 लोगों ने किया रक्तदान

सफीदों, 11 मई (निस)स्थानीय जेसीज भवन में रविवार को गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद के जन्मदिन के उपलक्ष में विशेष रक्तदान और स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। बालाजी ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स की तरफ से अध्यक्ष देवेंद्र सहरावत की देखरेख...
Advertisement
सफीदों, 11 मई (निस)स्थानीय जेसीज भवन में रविवार को गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद के जन्मदिन के उपलक्ष में विशेष रक्तदान और स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। बालाजी ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स की तरफ से अध्यक्ष देवेंद्र सहरावत की देखरेख में आयोजित शिविर में 52 लोगों ने रक्तदान किया और चिकित्सकों ने 220 रोगियों के स्वास्थ्य की निशुल्क जांच की और उन्हें दवाएं आयोजकों की तरफ से उपलब्ध कराई।

शिविर में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर लवकेश अग्रवाल ने बताया कि मौसमी समस्याओं से अलग किसी गंभीर रोग का कोई शिशु रोगी नहीं शिविर में नहीं मिला। उन्होंने बताया कि शिविर में छोटे बच्चों की देखभाल व विभिन्न बाल रोगों के लक्षणों तथा बचाव की जानकारी बच्चों के साथ आए अभिभावकों को दी गई।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsHindi News