पानी निकासी के समाधान के लिए भाजपा नेता दिनेश कौशिक से मिले ओमेक्स निवासी
अधिकारियों व ठेकेदार को दिए समस्या के समाधान के निर्देश
Advertisement
बहादुरगढ़, 2 मार्च (निस)पानी निकासी की समस्या के समधान के लिए रविवार को सेक्टर-15 ओमेक्स सिटी निवासियों ने भाजपा नेता दिनेश कौशिक से मुलाकात की। ओमेक्स निवासी सूरज, अमरदीप, नवीन व अन्य ने उन्हें बताया कि गंदे पानी की निकासी के लिए 66 फुटा रोड पर नाला बनाया जा रहा है। मगर ठेकेदार ने नाले को पूरी तरह से कवर करवा दिया, जिससे उन्हें बरसाती सीजन में परेशानी उठानी पड़ सकती है।
उन्होंने बताया कि नाले में बारिश के पानी की निकासी के लिए कहीं से भी जगह नहीं छोड़ी गई है। पानी निकासी की व्यवस्था न होने से मार्ग पर पानी जमा हो जाएगा। इसके चलते लोगों को आवागमन में परेशानी होगी। ऐसे में बारिश के पानी की निकासी के लिए जगह छुड़वाई जाए, ताकि लोगों को बारिश के मौसम में कोई परेशानी न हो। लोगों की समस्याओं को सुनने के बाद दिनेश कौशिक ने जेई दलबीर देशवाल व संबंधित ठेकेदार से बात की और लोगों की इस समस्या का समाधान करने को कहा।
Advertisement
Advertisement