नर्स सेवा, त्याग और करुणा का जीवंत उदाहरण : कुलपति
रोहतक, 12 मई (हप्र)
बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय रोहतक में नर्सिंग संकाय द्वारा अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर एक भावपूर्ण और प्रेरणादायक समारोह का आयोजन किया गया। यह अवसर नर्सिंग के महान पेशे को सम्मान देने और भावी नर्सों को उनके कर्तव्यों और जिम्मेदारियों की याद दिलाने हेतु समर्पित रहा। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जो ज्ञान, सेवा और समर्पण का प्रतीक है। इसके पश्चात एएनएम, जीएनएम और पोस्ट बेसिक बी.एससी नर्सिंग पाठ्यक्रमों के छात्रों ने नर्सिंग शपथ ली, जिसमें वे मानव सेवा, करुणा और निष्ठा से अपने दायित्व निभाने का संकल्प लिया। यह पल बेहद भावुक और प्रेरणादायक रहा, जहाँ विद्यार्थियों ने नर्सिंग की गरिमा को आत्मसात किया। नर्सिंग पेशे में कदम रखने वाली छात्राओं ने कैंडल्स जलाकर शपथ ली। शपथ दिलाने का कार्य कुलपति प्रो. एच.एल. वर्मा और नर्सिंग संकाय की प्राचार्य प्रो. कृष्णा देवी ने किया।
उन्होंने छात्राओं को न केवल नर्सिंग की तकनीकी जिम्मेदारियों का बोध कराया, बल्कि मानवीय संवेदनाओं के साथ कार्य करने का संदेश भी दिया। कार्यक्रम के अंत में एक विशेष केक कटिंग समारोह भी आयोजित किया गया, जिसमें कुलपति डॉ. वर्मा ने छात्रों के साथ मिलकर केक काटा।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रो. एस.सी. गक्खड़, डॉ. वीरेंद्र, डॉ. मीना रानी, मोनिका, कविता, मनीषा, कृष्णा भारद्वाज, शिवानी, कीर्ति आदि उपस्थित रहे।