Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

समस्याओं के समाधान का कौशल पैदा करता है एनएसएस : जिप चेयरपर्सन

फतेहाबाद, 4 जनवरी (हप्र) विद्यार्थी देश का भविष्य हैं और हमारा भविष्य जितना सुदृढ़ होगा, देश उतना ही तरक्की करेगा। यह बात जिला परिषद चेयरपर्सन एडवोकेट सुमन खीचड़ ने गांव भूथनकलां के राजकीय विद्यालय में एनएसएस शिविर में विद्यार्थियों को...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
फतेहाबाद के गांव भूथनकलां में विद्यार्थियों को संबोधित करती सुमन खीचड़। -हप्र
Advertisement

फतेहाबाद, 4 जनवरी (हप्र)

विद्यार्थी देश का भविष्य हैं और हमारा भविष्य जितना सुदृढ़ होगा, देश उतना ही तरक्की करेगा। यह बात जिला परिषद चेयरपर्सन एडवोकेट सुमन खीचड़ ने गांव भूथनकलां के राजकीय विद्यालय में एनएसएस शिविर में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कही।

Advertisement

उन्होंने कहा कि समूह-जीवन और जिम्मेदारियों के बंटवारे के लिए एनएसएस से जुड़कर हम आवश्यक क्षमता विकसित कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि विशेष तौर पर छात्राओं से कहना चाहती हूं कि वे आगे बढ़ें और किसी भी तरह की परेशानी किसी भी छात्रा को आये तो वे बेझिझक उन्हें बताएं, उनकी समस्या का समाधान करवाएंगे। उन्होंने एनएसएस के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि ऐसे शिविर का हिस्सा बनकर आपस में सामाजिक और नागरिक जिम्मेदारी की भावना विकसित होती हैं।

Advertisement

इस मौके पर चेयरपर्सन ने प्राचार्य नरेश रंगा के साथ विद्यालय में करवाये गए विकास कार्यों का निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर योगेंद्र भूथनकलां, एनएसएस कोऑर्डिनेटर सतपाल सिंह, सुरेंद्र बिश्नोई, राधाकृष्ण, मीनाक्षी, नीरू सहित विद्यालय स्टाफ व काफी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Advertisement
×