ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

ब्लॉक समिति चेयरमैन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पास, अब बीडीपीओ होंगे इंचार्ज

रोहतक, 5 अप्रैल (निस) ब्लॉक समिति चेयरमैन के खिलाफ भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए शनिवार को अवश्विास प्रस्ताव पारित किया गया। तीस सदस्यों में से 22 सदस्यों ने चेयरमैन सुनील के खिलाफ वोटिंग की, जिसके चलते ये अविश्वास प्रस्ताव...
Advertisement

रोहतक, 5 अप्रैल (निस)

ब्लॉक समिति चेयरमैन के खिलाफ भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए शनिवार को अवश्विास प्रस्ताव पारित किया गया। तीस सदस्यों में से 22 सदस्यों ने चेयरमैन सुनील के खिलाफ वोटिंग की, जिसके चलते ये अविश्वास प्रस्ताव पारित हुआ। एडीसी की मौजूदगी में सदस्यों ने वोटिंग की। बताया जा रहा है कि सदस्यों ने पहले इस बारे में एडीसी से मिलकर ज्ञापन सौंपा था और चेयरमैन के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। एडीसी नरेन्द्र सिंह ने सभी ब्लॉक समिति सदस्यों की बैठक बुलाई थी। तीस सदस्य पहुंचे और वोटिंग का प्रस्ताव पारित हुआ। बैठक में 22 सदस्यों ने चेयरमैन के खिलाफ वोटिंग की। ब्लॉक समिति सदस्य खुशीराम ने बताया कि जल्द ही आगामी बैठक बुलाकर नए चेयरमैन का चुनाव कराया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि गत दिनों चेयरमैन को लेकर आरटीआई लगाई थी, जिसमें खुलासा हुआ था कि 2022 में जो काम पिछले कार्यकाल में हुए थे, उनकी गलत तरीके से चेयरमैन ने पेमेंट करा दी। अविश्वास प्रस्ताव पास होने के बाद अब बीडीपीओ के पास अतिरक्त चार्ज रहेगा। पूर्व चेयरमैन सुनील का कहना है कि उन पर जो आरोप लगाए गए हैं, वह निराधार है, उनमें कोई सच्चाई नहीं है।

Advertisement

Advertisement