हिसार पैदल चलकर बीड़ बबरान धाम पहुंची निशान यात्रा, आज होगा श्याम रसोई भंडारा
यात्रा को हिसार के मेयर प्रवीन पोपली और लुवास के कुलपति डॉ. विनोद वर्मा ने झंडी दिखाकर रवाना किया। निशान यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालु पीले ध्वज लेकर शामिल हुए और श्याम बाबा की जय के जयघोष से पूरा शहर गुंजायमान हो उठा। राजगुरु मार्केट और नागोरी गेट से होते हुए श्रद्धालु पैदल यात्रा करते हुए बीड़ बबरान धाम पहुंचे।
इस यात्रा में महिलाओं और बच्चों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। लगभग 21 किलोमीटर लंबी इस पदयात्रा में भक्तगण श्याम नाम का गुणगान करते हुए धाम पहुंचे, जहां उनका फूलों से भव्य स्वागत किया गया।
धाम में पहुंचने के बाद सभी भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। श्रद्धालुओं ने सजे-धजे श्याम दरबार में माथा टेका और अपने कष्टों के निवारण की कामना की। बीड़ बबरान धाम की आकर्षक सजावट, श्याम प्रभु के अलौकिक रथ और मंदिर श्रृंगार ने भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
श्रद्धालुओं ने धाम में स्थापित वीर हनुमान मंदिर, शिव परिवार, अखंड जोत, धूणे और घोड़े के पांव के निशान वाली शिला के दर्शन किए। महाभारतकालीन पीपल वृक्ष पर नारियल चढ़ाकर और मौली बांधकर भक्तों ने अपनी आस्था व्यक्त की। आयोजकों ने बताया कि 2 नवंबर को दोपहर 12.15 बजे से श्याम रसोई भंडारे का शुभारंभ किया जाएगा, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से सैकड़ों श्रद्धालु भाग लेंगे और श्याम बाबा के दरबार में मन्नत मांगेंगे।
