रोहतक, 20 सितंबर (हप्र)
बहुचर्चित पहरावर जमीन विवाद मामले में नवीन जयहिंद बुधवार को कोर्ट में पेश हुए। अदालत में पेश होने के बाद उन्होंने बताया कि मामले की अगली सुनवाई के लिए कोर्ट द्वारा 7 नवंबर की तारीख दी गई है।
इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में नवीन जय हिंद ने कहा कि सभी 36 बिरादरी के भाईचारे के साथ मिलकर पहरावर की जमीन पर भगवान परशुराम जन्मोत्सव मनाने वाले थे, लेकिन सरकार व निगम ने कोर्ट का सहारा लेकर जनमोत्सव पर रोक लगवा दी थी। इस मामले को लेकर उन पर मामला दर्ज किया गया था। उसी केस को लेकर आज रोहतक में जज मंगलेश चौबे की कोर्ट में पेशी हुई, जिसकी अगली तारीख कोर्ट द्वारा 7 नवंबर दी गई है।