पानी छोड़ने के 2 दिन बाद टूटी मुंशीवाली माइनर, 100 एकड़ भूमि जलमग्न
फतेहाबाद, 20 जून (हप्र)
गांव मल्लहड़ व ढाणी ठोबा के बीच मुंशीवाली माइनर तीन जगह से टूट गई। इससे करीब 100 एकड़ भूमि में पानी भर गया। बृहस्पतिवार रात्रि को करीब 2 बजे नहर टूटने के बाद सिंचाई विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे।
नहर टूटने के 9 घंटे बाद भी नहर को पाटने का काम पूरा नहीं हो सका है। लगातार पानी खेतों में जा रहा है। इससे किसानों की चिंता और बढ़ गई। इसी बीच एसडीओ के समाधान शिविर की रिव्यू मीटिंग में जाने और जेई के भी वहां से चले जाने से किसानों में रोष बढ़ गया।
ग्रामीण सुरेश कुमार, राजेश कुमार आदि ने बताया कि पिछले तीन महीनों से सायफन के निर्माण के कारण यह नहर बंद थी। साइफन बनने के बाद बुधवार को ही पानी छोड़ा गया था।
पानी छोड़ने के अगले दिन ही रात में नहर टूट गई है। अधिकारियों ने जहां नहर टूटी, वहां काम शुरू करवाया तो पीछे दो जगह से और टूट गई। इसका कारण लगातार किसानों के खेतों में पानी जा रहा है।
सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता एनके भोला ने बताया कि जल्द ही नहर को पाट दिया जाएगा, छोटी नहर है।