Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सांसद जेपी को बिना टिकट ले जाएंगे अयोध्या

सीएम सैनी ने हिसार में साइक्लोथॉन-2.0 को दिखाई हरी झंडी, कहा

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
हिसार में शनिवार को साइक्लोथॉन रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी। -हप्र
Advertisement

हिसार, 5 अप्रैल (हप्र)

हिसार एयरपोर्ट के बारे में हिसार के सांसद जय प्रकाश द्वारा की गई टिप्पणी पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शनिवार को हिसार में जवाब दिया और कहा कि सांसद 14 अप्रैल को आएं।

Advertisement

हम उन्हें आमंत्रित करते हैं, उनका टिकट भी नहीं लगेगा, उनको जहाज में बिठाकर भगवान श्रीराम के दर्शन कराएंगे। मुख्यमंत्री शनिवार को हिसार में ड्रग फ्री हरियाणा साइक्लोथॉन 2.0 का शुभारंभ करने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे।

Advertisement

जय प्रकाश ने मेयर चुनाव के दौरान बयान दिया था कि मुख्यमंत्री यदि हिसार एयरपोर्ट का स्टेटस बताते तो वे सांसद पद से इस्तीफा दे देंगे। मुख्यमंत्री इसी बयान का जवाब दे रहे थे।

पीएम 14 अप्रैल को करेंगे हवाई सेवा का शुभारंभ

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 14 अप्रैल को महाराजा अग्रसेन हिसार हवाई अड्डे से अयोध्या के लिए हवाई सेवा का शुभारंभ करेंगे। यह हम सभी हरियाणावासियों के लिए गर्व का विषय है कि भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर हरियाणा को यह सौगात मिलने जा रही है।

वक्फ संशोधन बिल के संदर्भ में पूछे गए एक अन्य प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि देश में पूर्व की सरकारों के समय लंबे समय तक तुष्टिकरण की राजनीति होती रही, जिस कारण से देश को काफी नुकसान झेलना पड़ा। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में व्यवस्था परिवर्तन किया जा रहा है। जो गलतियां पूर्व की सरकारों ने की थी, उन गलतियों में सुधार किया जा रहा है।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा, कृष्ण कुमार बेदी, हिसार विधायक सावित्री जिंदल, हांसी विधायक विनोद भ्याना, नलवा विधायक रणधीर पनिहार सहित अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे।

जलघर का किया निरीक्षण

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शनिवार को हिसार में कैमरी रोड पर स्थित जलघर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने वहां पर जलापूर्ति के संबंध में अधिकारियों से जवाब तलब किया। मुख्यमंत्री ने जलघर के टैंक की साफ सफाई का भी मुआयना किया। उन्होंने अधिकारियों को जलघर के टैंक और पूरे परिसर में स्वच्छता पर विशेष जोर देने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने जलघर के ट्रीटमेंट प्लांट को भी देखा। इस अवसर पर जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा ने नये स्तापित प्लांट के बारे में सीएम सैनी को बताया। हरियाणा पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, अशोक मित्तल, रणधीर सिंह धीरू उपस्थित थे।

Advertisement
×