मोदी कल ऑनलाइन करेंगे डबवाली के रेलवे स्टेशन का उद्घाटन
डबवाली, 20 मई (निस)
अमृत भारत योजना के अंतर्गत 22 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटित 103 रेलवे स्टेशनों में मंडी डबवाली भी शामिल है। डबवाली में आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम में हरियाणा के महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय बतौर विशेष अतिथि शामिल होंगे। यह उद्घाटन प्रधानमंत्री द्वारा वीडथ्यो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिये बीकानेर के देशनोक रेलवे स्टेशन से किया जाना है। डबवाली में महामहिम के आगमन के चलते रेलवे प्रशासन, सिविल व पुलिस प्रशासन द्वारा तैयारियां युद्ध स्तर पर जारी हैं। जानकारी के मुताबिक अमृत भारत योजना के अंतर्गत काया-कल्पित हुआ डबवाली हरियाणा का इकलौता रेलवे स्टेशन है, जिसके पुनर्विकास पर लगभग 13.22 करोड़ रुपये की लागत आई है। डबवाली के एसडीएम अर्पित संगल ने रेलवे स्टेशन के उद्घाटन कार्यक्रम में महामहिम राज्यपाल की आमद की पुष्टि की है।