मिर्जापुर-बाछौद एयर स्ट्रिप का होगा विस्तार; डीसी ने की बैठक, गतिविधियां बढ़ाने के प्रयास तेज
जमीन के लिए अधिकारी जल्द पंचायतों के साथ करेंगे बैठक, फिलहाल पायलट प्रशिक्षण व एयरो स्पोर्ट्स गतिविधियां जारी
मिर्जापुर-बाछौद एयर स्ट्रिप दक्षिण हरियाणा के विकास में आने वाले समय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। सरकार इस स्ट्रिप को और बढ़ाना चाहती है। इसी उद्देश्य को लेकर शुक्रवार को उपायुक्त डॉ. विवेक भारती के साथ सिविल एविएशन तथा जिला प्रशासन के अधिकारियों ने मिर्जापुर बाछौद तथा भीलवाड़ा की ग्राम पंचायत के साथ बैठक की।
इस मौके पर उपायुक्त ने बताया कि यह देश का एकमात्र एयरो स्पोर्ट्स सेंटर है। इसमें फिलहाल और गतिविधियां बढ़ाने के लिए तुरंत प्रभाव से 20 से 22 एकड़ जमीन की आवश्यकता है। भविष्य में इस पट्टी को 5000 फीट तक बढ़ाने का लक्ष्य है। डीसी ने बताया कि फिलहाल यह मुख्य रूप से पायलट प्रशिक्षण, एयरो स्पोर्ट्स गतिविधियों और गैर-अनुसूचित उड़ानों के लिए उपयोग किया जाता है।
उन्होंने बताया कि यहां एक फ्लाइंग स्कूल संचालित है जो युवाओं को पायलट बनने का प्रशिक्षण दे रहा है। कई युवा यहां से प्रशिक्षण लेकर एविएशन क्षेत्र में नौकरी भी प्राप्त कर चुके हैं। यह भारत में एक आधुनिक एयरो स्पोर्ट्स सेंटर है जो पैरा-जंपिंग, प्रोसेसिंग, हॉट एयर बैलूनिंग, ग्लाइडिंग, पावर फ्लाइंग, स्काई डाइविंग, एयर मॉडलिंग और माइक्रो लाइट फ्लाइंग जैसी गतिविधियों के लिए प्रशिक्षण प्रदान करता है।
ऐसे में अधिकारी इस कार्य को जल्द से जल्द सिरे चढ़ाएं। इससे पहले उपायुक्त ने लघु सचिवालय में भी इस संबंध में अधिकारियों की बैठक ली। इस अवसर पर एसडीएम नारनौल रमित यादव, नगराधीश मंजीत कुमार, पायनियर फ्लाइंग अकेडमी से कोफाउंडर दिग्विजय सिंह, स्काई हाई इंडिया से रिटायर्ड ब्रिगेडियर सौरभ सिंह शेखावत, एफटीसी फ्लाइंग स्कूल से एडमिनिस्ट्रेटिव मैनेजर संजय कुमार, एचएडीसी से सीईओ जेएस बल्हारा, एयरपोर्ट बाछौद के प्रबंधक कृष्ण मलिक, डीआरओ राकेश कुमार तथा डीडीपीओ हरिप्रकाश बंसल के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।