जींद में नाबालिग से रेप, केस दर्ज
जींद (जुलाना), 29 मई (हप्र)
जींद शहर में एक नाबालिग लड़की से रेप का मामला सामने आया है। रेप का आरोप मोहल्ले के ही एक युवक पर लगा है। शहर थाना पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में शहर थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी निवासी महिला ने बताया कि मंगलवार की शाम को उनके मोहल्ले का ही राकेश उसकी 15 साल की बेटी को बहला-फुसलाकर सिटी रेलवे स्टेशन के पास ले गया। यहां आरोपी ने एकांत में ले जाकर उसकी बेटी के साथ रेप किया। किसी को बताने पर उसे जान से मारने की धमकी दी और वहां से भाग गया। उसकी बेटी घर पहुंची। वह डर के मारे कुछ नहीं बोली लेकिन शाम को पेट में दर्द हुआ और वह डॉक्टर के पास दवा लेने के लिए गए तो घटना के बारे में पता चला। इसके बाद लड़की ने अपनी मां को सारी घटना के बारे में अवगत करवाया। इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। शहर थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर राकेश के खिलाफ रेप, चाइल्ड प्रोटेक्शन एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।