ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

रेल फुट ओवरब्रिज के विस्तार के लिए सांसद को सौंपा ज्ञापन

राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने शनिवार को भिवानी रेलवे जंक्शन का निरीक्षण किया। इस दौरान रेल अंडरपास महापंचायत भिवानी ने प्रधान दिनेश उर्फ लाला पहलवान की अगुवाई में रेल फुट ओवरब्रिज का विस्तार करने की मांग को लेकर सांसद को...
भिवानी में शनिवार को राज्यसभा सांसद किरण चौधरी को ज्ञापन सौंपते महापंचायत के सदस्य। -हप्र
Advertisement

राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने शनिवार को भिवानी रेलवे जंक्शन का निरीक्षण किया। इस दौरान रेल अंडरपास महापंचायत भिवानी ने प्रधान दिनेश उर्फ लाला पहलवान की अगुवाई में रेल फुट ओवरब्रिज का विस्तार करने की मांग को लेकर सांसद को ज्ञापन सौंपा। महापंचायत संयोजक रोहतास वर्मा ने इसकी जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इस दौरान महासचिव रामसिंह वैध, रोहतास वर्मा, संयोजक रमेश वर्मा पूर्व कोषाध्यक्ष, कुलदीप सिंह उप प्रधान, इंद्र सिंह लांबा सचिव मौजूद रहे। महापंचायत ने राज्यसभा सांसद को बताया कि लाइनपार के रेल यात्रा करने वाले यात्रियों को टिकट लेने के लिए सुगम रास्ता नहीं मिलने पर ट्रैक पार करके टिकट खिड़की तक आना पड़ता है। यह बेहद जोखिमभरा है। बहुुत बार यात्रियों की गाड़ी छूट जाती है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि ट्रैक पार करना रेल सुरक्षा नियमानुसार अपराध है तथा दुर्घटना होने का भय बना रहता है। महापंचायत गत कई वर्षों से प्लेटफॉर्म से प्लेटफॉर्म को जोड़ने वाले फुट ओवरब्रिज का विस्तार सेवा नगर रोड तक करने की मांग महाप्रबंधक जयपुर, डीआरएम बीकानेर से करती रही है, मगर अभी तक सुगम रास्ता नहीं दिया गया है।

राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने महापंचायत की मांग पर अधिकारियों के साथ गहनता से विचार किया तथा विश्वास दिलाया कि अमृत स्टेशन योजना के दूसरे फेज का काम शुरू किया जाना है और लाइनपार क्षेत्रवासियों के लिए शीघ्र ही स्टेशन पर आने-जाने के लिए सुगम रास्ता उपलब्ध कराया जाएगा।

Advertisement