फतेहाबाद में बनेगा मेडिकल कॉलेज, सीएम ने रिपोर्ट तलब की : प्रवीण जोड़ा
फतेहाबाद, 30 मई (हप्र)
भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीण जोड़ा ने कहा कि फतेहाबाद में मेडिकल कॉलेज बनाने को लेकर अब तक 110 संस्थाओं के मांग पत्र सरकार के पास आ चुके हैं। जिसके लिए मुख्यमंत्री सैद्धांतिक रूप से सहमत भी हैं। उन्होंने दावा किया कि सीएम ने अधिकारियों से फिजीबिलिटी रिपोर्ट तलब की है। प्रवीण जोड़ा शुक्रवार को हिंदी पत्रकारिता दिवस पर पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिला पुस्तकालय का मामला भी जल्द सुलझा लिया जाएगा। जिला पुस्तकालय शहर में ही बनाने का प्रयास किया जाएगा, तब तक के लिए उसे नए बस स्टैंड पर शिफ्ट किया जा रहा है, क्योंकि पुराने भवन को कंडम घोषित किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार के 11 साल पूरे होने पर भाजपा द्वारा 9 जून से ‘संकल्प से सिद्धि तक’ कार्यक्रम चलाया जाएगा। कार्यकर्ता जन जन तक जाकर भाजपा सरकार के 11 सालों के कार्यकाल की उपलब्धियां व विशेषताएं बताएंगे। प्रवीण ने बताया कि आगामी 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिलेभर में पौधरोपण अभियान चलाया जाएगा व 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में 15 से 20 जून तक जिले के सभी मंडलों पर योग प्रशिक्षण कैंप आयोजित होंगे। मौके पर जिला मीडिया प्रभारी पवन सिंह, शम्मी ढींगड़ा, बनवारी लाल गहलोत, कंवल चौधरी, पूनम सिंगला, जगदीप मोंगा, रामकुमार मेहरा, सुभाष चंदौरा, आर्यन ग्रोवर मौजूद रहे।