ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

एमडीयू को इनोवेटिव फूड ट्रक डिजाइन के लिए एक और पेटेंट

रोहतक, 16 मई (हप्र)नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देते हुए महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) ने एक अद्वितीय फूड ट्रक डिजाइन के लिए पेटेंट हासिल करके एक और उपलब्धि हासिल की है। प्रो. आशीष दहिया, साहिल सरन और मंदीप फौगाट द्वारा...
Advertisement
रोहतक, 16 मई (हप्र)नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देते हुए महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) ने एक अद्वितीय फूड ट्रक डिजाइन के लिए पेटेंट हासिल करके एक और उपलब्धि हासिल की है। प्रो. आशीष दहिया, साहिल सरन और मंदीप फौगाट द्वारा विकसित तकनीक को भारत सरकार के वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) के तहत पेटेंट, डिजाइन और ट्रेडमार्क के महानियंत्रक द्वारा आधिकारिक तौर पर स्वीकार कर लिया गया है।

पेटेंट किया गया डिजाइन मदवि में सेंटर फॉर इनोवेशन, इनक्यूबेशन और एंटरप्रेन्योरशिप (सीआईआईई) के तत्वावधान में इनक्यूबेट किए गए छात्रों द्वारा संचालित फूड ट्रक डफेटेरिया नामक परियोजना का हिस्सा है। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने प्रो. आशीष दहिया और युवा पेटेंट सुरक्षितकर्ता साहिल सरन और मंदीप फौगाट सहित नवोन्मेषकों को बधाई देते हुए कहा कि यह पेटेंट एमडीयू और उसके बाहर अनगिनत नवोदित उद्यमियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा।

Advertisement

रजिस्ट्रार डॉ. कृष्णकांत ने भी इस उपलब्धि की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की उपलब्धियां छात्रों को नवोन्मेषी उद्यम बनाने और अर्थव्यवस्था में सार्थक योगदान देने के लिए आवश्यक उपकरण, प्लेटफॉर्म और प्रोत्साहन के साथ सशक्त बनाने के विश्वविद्यालय के संकल्प को मजबूत करती हैं।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune news