गुरु तेग बहादुर जी की शहादत मानवता की अमर धरोहर : विधायक भयाना
एसडी महिला महाविद्यालय में रविवार को एक भव्य एवं श्रद्धामय गुरमत समागम का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के गुरुद्वारा साहिब की सभी प्रबंधक समितियों, ग्रंथी और संगत ने भाग लिया। कार्यक्रम में विधायक विनोद भयाना बतौर मुख्यातिथि पहुंचे जबकि...
Advertisement
एसडी महिला महाविद्यालय में रविवार को एक भव्य एवं श्रद्धामय गुरमत समागम का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के गुरुद्वारा साहिब की सभी प्रबंधक समितियों, ग्रंथी और संगत ने भाग लिया। कार्यक्रम में विधायक विनोद भयाना बतौर मुख्यातिथि पहुंचे जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में बवानी खेड़ा से विधायक कपूर वाल्मीकि ने शिरकत की।समागम की शुरुआत गुरुबाणी कीर्तन और अरदास से हुई। इस मौके पर विधायक भयाना ने कहा कि इस समागम का उद्देश्य गुरु साहिब की महिमा और उनके अमर संदेश को सभी तक पहुंचाना है। उन्होंने गुरु तेग बहादुर साहिब की शहादत को मानवता, सत्य और धार्मिक स्वतंत्रता की रक्षा का प्रतीक बताते हुए कहा कि यह केवल सिख इतिहास की नहीं, बल्कि पूरे विश्व की अमूल्य धरोहर है।
विधायक भयाना ने सभी गुरुद्वारा साहिबान की संयुक्त संगत द्वारा इस समागम को आयोजित करने को ऐतिहासिक पहल बताते हुए कहा कि यह एकता, सेवा-भाव और समर्पण का अद्भुत उदाहरण है। विधायक ने आश्वस्त किया कि वे समाज के विकास, युवाओं की उन्नति और धार्मिक-सांस्कृतिक मूल्यों की रक्षा के लिए सदैव संगत के साथ खड़े रहेंगे।
Advertisement
इस अवसर पर कथावाचक अमरीक सिंह, कीर्तनीय अमनदीप कौर, गुरप्रीत सिंह, डॉ. शिव शंकर पाहवा, सरदार दर्शन सिंह गांवड़ी, नगर परिषद अध्यक्ष प्रवीण इलाहाबादी, राजू हंस, दिनेश धवन, भूषण खुराना, कश्मीरी लाल पाहवा, हरेंद्र सिंह नागरू, राहुल खुराना सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
Advertisement
