Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

शहीद बीएसएफ जवान सुनील कुमार का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

मणिपुर में नक्सलियों से मुठभेड़ के दौरान पायी थी वीरगति

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
रोहतक में मंगलवार को शहीद सुनील के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि देते पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा। -निस
Advertisement

रोहतक, 24 दिसंबर (हप्र)

मणिपुर में नक्सली हमले के दौरान 22 दिसंबर को शहीद हुए बीएसएफ के जवान सुनील कुमार का मंगलवार को अंतिम संस्कार किया गया। शहीद का उनके पैतृक गांव किलोई में राजकीय सम्मान के साथ गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। जिला प्रशासन की तरफ से उपमंडलाधीश आशीष कुमार ने शहीद सुनील कुमार के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। पूरा माहौल सुनील कुमार अमर रहे के नारों से गुंजायमान रहा। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, पूर्व मंत्री कृष्ण मूर्ति हुड्डा, नवीन जयहिन्द सहित हजारों लोग शहीद को श्रद्धांजलि देने किलोई गांव में पहुंचे। हुड्डा ने शहीद को नमन किया और परिवारजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढ़स बंधाया। पूर्व मंत्री कृष्ण मूर्ति हुड्डा ने कहा कि सुनील हुड्डा एक निडर, साहसी व बहादुर जवान थे। वह हरियाणा के मुख्यमंत्री से मिलकर शहीद सुनील के गांव में एक प्रतिमा लगवाने की अपील करेंगे। गांव की किसी सरकारी संस्था का नाम भी शहीद सुनील हुड्डा के नाम पर करवाने की कोशिश करेगें। इस दौरान वीन जयहिन्द ने कहा कि जब भी कोई शहीद होता है तो उनके परिवार को संभालने की जिम्मेदारी सरकार के साथ समाज की भी बनती है।

Advertisement

अंतिम यात्रा में उमड़ा गांव

Advertisement

मंगलवार सुबह सेना के विशेष वाहन में तिरंगे से लिपटा हुआ सुनील का पार्थिव शरीर जैसे ही गांव में पहुंचा, पूरा गांव उनके अंतिम दर्शन के लिए घरों से बाहर निकल आया। पूरी अंतिम यात्रा के दौरान शहीद सुनील कुमार अमर रहे के नारों से आसमान गूंजता रहा। सेना के जवानों ने परिजनों को देश की आन बान और शान तिरंगा सुनील कुमार के परिजनों को सौंपा।

Advertisement
×