जनसुनवाई को प्रभावी और परिणाम देने वाला बनाना प्राथमिकता: विधायक कादियान
गन्नौर (सोनीपत), 12 मई (हप्र)
विधायक देवेंद्र कादियान ने कहा कि जनसुनवाई को प्रभावी और परिणाम देने वाला बनाना उनकी प्राथमिकता है। हर नागरिक को न्याय और सुविधाएं मिलें, इसके लिए लगातार काम कर रहे हैं।
विधायक सोमवार को अपने निजी कार्यालय में क्षेत्रवासियों की जनसुनवाई कर रहे थे। चटिया औलिया गांव के लोगों ने पानी की निकासी बंद होने की शिकायत की। विधायक ने तुरंत अधिकारियों से बात कर समाधान के निर्देश दिए। भाखरपुर गांव की महिलाओं ने आबादी के बीच से शराब ठेका हटाने की मांग की। उन्होंने बताया कि ठेके के बाहर शराबी हुडदंग करते हैं। इससे महिलाओं और बेटियों का निकलना मुश्किल हो गया है। महिलाओं ने ठेका बंद कराने की मांग की। गन्नौर के गांधी नगर, शिवालिक पब्लिक स्कूल के पास की गलियों की खराब हालत की शिकायत पर सुनवाई करते हुए विधायक ने संबंधित अधिकारियों से फोन पर बात कर जल्द समाधान के निर्देश दिए।