ईंट से शराब ठेकेदार का फोड़ा सिर, नकदी छीन बदमाश फरार
रेवाड़ी, 11 मई (हप्र)गांव सांपली में बाइक सवार बदमाश कार सवार शराब ठेकेदार पर हमला कर नकदी छीनकर फरार हो गए। बदमाशों ने ईंट मारकर कार का शीशा और ठेकेदार का सिर फोड़ दिया। गढ़ी बोलनी चौकी पुलिस को दी...
Advertisement
रेवाड़ी, 11 मई (हप्र)गांव सांपली में बाइक सवार बदमाश कार सवार शराब ठेकेदार पर हमला कर नकदी छीनकर फरार हो गए। बदमाशों ने ईंट मारकर कार का शीशा और ठेकेदार का सिर फोड़ दिया। गढ़ी बोलनी चौकी पुलिस को दी शिकायत में गांव पीथनवास के सोमवीर ने कहा कि उसका सांपली में शराब का ठेका है। 7 मई को वह और उसका साथी संजय कार में सवार होकर शराब ठेके पर खुले रुपये देने जा रहे थे।
पीछे से बाइक पर आये लोगों ने उनकी कार को रुकवा लिया और ईंट मारकर शीशा तोड़ दिया। जब वह कार से बाहर निकला तो बदमाशों ने उसके सिर पर भी ईंट मार घायल कर दिया और उससे 4300 रुपये छीनकर फरार हो गए। सोमवीर का आरोप है कि एक बदमाश को वह पहचानता है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Advertisement
Advertisement