हल्की बारिश ने दिलाई गर्मी से राहत
कनीना, 5 जून (निस) कनीना क्षेत्र में बीती रात रूक-रूक कर हुई बारिश के बाद गर्मी से निजात मिली है, वहीं खेतों में ज्येष्ठ मास का बाजरा पनपने से किसानों में खुशी की लहर है। इससे पहले माना जा रहा...
Advertisement
कनीना, 5 जून (निस)
कनीना क्षेत्र में बीती रात रूक-रूक कर हुई बारिश के बाद गर्मी से निजात मिली है, वहीं खेतों में ज्येष्ठ मास का बाजरा पनपने से किसानों में खुशी की लहर है।
Advertisement
इससे पहले माना जा रहा था कि बिजाई किया गया बाजरा बारिश के कारण नहीं पनप सकेगा और दोबारा से बिजाई करनी पड़ेगी। लेकिन अब बारिश होने से किसानों की उम्मीदें भी हरी हो गई।
बीडीपीओ कार्यालय में स्थापित किए रेनफाॅल यंत्र को देखकर ज्ञानेंद्र पाण्डेय ने बताया कि बुधवार को क्षेत्र में 10 एमएम बारिश हुई है, जिससे तापमान में गिरावट आई है। दूसरी और बारिश से विभिन्न निचले स्थानों पर पानी जमा हो गया।
Advertisement