सीएसआईआर नेट की गणित संकाय परीक्षा में लतिका गौड़ की 12वीं रैंक
बहादुरगढ़, 3 मई (निस)सेक्टर-7 के गोकुलधाम अपार्टमेंट में रहने वाली लतिका गौड़ ने सीएसआईआर नेट की गणित संकाय की परीक्षा के अपने पहले ही प्रयास में ऑल इंडिया रैंकिंग में 12वां रैंक लाकर अपने परिवार व बहादुरगढ़ के साथ-साथ हरियाणा...
Advertisement
बहादुरगढ़, 3 मई (निस)सेक्टर-7 के गोकुलधाम अपार्टमेंट में रहने वाली लतिका गौड़ ने सीएसआईआर नेट की गणित संकाय की परीक्षा के अपने पहले ही प्रयास में ऑल इंडिया रैंकिंग में 12वां रैंक लाकर अपने परिवार व बहादुरगढ़ के साथ-साथ हरियाणा प्रदेश का नाम भी रोशन किया है। लतिका गौड़ वर्तमान में दिल्ली में हिरण कूदना स्थित गंगा इंटरनेशनल स्कूल में पीजीटी गणित है। सीएसआईआर ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर 1 मई को यह रिजल्ट घोषित किया है। विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से जुड़े लतिका गौड़ के पिता विनोद शर्मा ने बताया कि लतिका बचपन से ही पढ़ाई में काफी होशियार है। उन्होंने बताया कि लतिका ने 10वीं कक्षा में भी मैथ्स ओलम्पियाड में ऑल इंडिया में तीसरा स्थान प्राप्त किया था।
Advertisement
Advertisement