खटीक समाज ने किया कुलदीप बिश्नोई का स्वागत
भिवानी, 24 मई (हप्र) भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई का भिवानी में पहुंचने पर खटीक समाज, विधायक घनश्याम सर्राफ, खटीकान प्रगतिशील ट्रस्ट के प्रधान इंदर सिंह पंवार ने स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन मुकेश खटीक ने...
Advertisement
भिवानी, 24 मई (हप्र)
भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई का भिवानी में पहुंचने पर खटीक समाज, विधायक घनश्याम सर्राफ, खटीकान प्रगतिशील ट्रस्ट के प्रधान इंदर सिंह पंवार ने स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन मुकेश खटीक ने किया। कुलदीप बिश्नोई ने कार्यकर्ताओं का हालचाल जाना और कहा कि उनकी हर समस्या को सरकार के समक्ष रख कर उनका समाधान करवाएंगे।
Advertisement
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि खटीक धर्मशाला निर्माण में हरसंभव सहयोग दिया जाएगा। धर्मशाला के निर्माण में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी।
इस अवसर पर नलवा से विधायक रणधीर पनिहार व भाजपा जिला अध्यक्ष वीरेन्द्र कौशिक भी उपस्थित रहे।
Advertisement
×