राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में जाॅब मेला 5 मई को
नारनौल 2 मई (निस)स्थानीय राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 5 मई को जॉब मेले का आयोजन किया जाएगा। इसमें ग्रीनलैम इंडस्ट्रीज बहरोड, जिलैट इंडिया लिमिटेड भिवाड़ी, इंडिया निपोन इलेक्ट्रिक मसाणी, सिग्मा ग्लास गुरुग्राम और वीवीडीएन टेक्नोलॉजी कंपनी मानेसर की ओर...
Advertisement
नारनौल 2 मई (निस)स्थानीय राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 5 मई को जॉब मेले का आयोजन किया जाएगा। इसमें ग्रीनलैम इंडस्ट्रीज बहरोड, जिलैट इंडिया लिमिटेड भिवाड़ी, इंडिया निपोन इलेक्ट्रिक मसाणी, सिग्मा ग्लास गुरुग्राम और वीवीडीएन टेक्नोलॉजी कंपनी मानेसर की ओर से विभिन्न ट्रेड के छात्रों का अप्रेंटिस के तौर पर चयन किया जाएगा।
प्रधानाचार्य विनोद खनगवाल ने बताया कि हरियाणा कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के आदेशानुसार जो छात्र इस वर्ष अंतिम वर्ष की परीक्षा उर्तीण करने जा रहे हैं या पासआउट हो चुके हैं उनको रोजगार दिलाने के लिए रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा।
Advertisement
संस्थान के शिक्षुता एवं प्लेसमेंट अधिकारी सुदर्शन कुमार ने बताया कि जॉब मेले में भाग लेने वाले सभी छात्र 5 मई को फॉर्मल ड्रेस में बायोडाटा व अन्य दस्तावेज सहित आईटीआई नारनौल में पहुंचना सुनिश्चित करें।
Advertisement