मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जजपा ने गठबंधन धर्म निभाया, लेकिन भाजपा ने किया धोखा : रविन्द्र सांगवान

प्रत्याशी ने गढ़ी सांपला के गांव चुलियाना, इस्माइला में किया जनसंपर्क
रोहतक के एक गांव में शनिवार को प्रचार करते जजपा प्रत्याशी रविंद्र सांगवान। -हप्र
Advertisement

रोहतक, 4 मई (हप्र)

रोहतक लोकसभा क्षेत्र से जननायक जनता पार्टी के उम्मीदवार रविन्द्र सांगवान ने आरोप लगाया कि जजपा ने गठबंधन धर्म निभाया, लेकिन भाजपा ने अपने स्वार्थ के चलते समझौता तोड़ दिया। प्रदेश की जनता उसे कभी माफ नहीं करेगी और भाजपा को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने प्रदेश को आगे ले जाने के लिए दिन रात एक किया और उनका मिशन था कि हरियाणा देश में विकास के मामले में एक नंबर पर पहुंचे, लेकिन भाजपा ने प्रदेश को विकास की पटरी से नीचे उतारने का काम किया है। साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधा और कहा कि पिता पुत्र को दस साल का हिसाब किताब देना होगा, जिस तरह से कांग्रेस ने पर्ची खर्ची चलती थी वह जगजाहिर है और जमकर भ्रष्टाचार होता है, जिसे अब जनता वोट की चोट से सबक सिखाएंगी। जजपा प्रत्याशी रविन्द्र सांगवान शनिवार को गढ़ी सांपला किलोई क्षेत्र के गांव चुलियाना, इस्माइला, सांपला, गिझी, दतौड, गांधरा व कलानौर के गांव साध खेडी, कारोर, शिमली, बालंद, गरनावठी व ककराना में जनसंपर्क अभियान के दौरान ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। सांगवान ने कहा कि साढ़े चार साल तक उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने प्रदेश को ऊंचाई पर ले जाने के लिए एक मिशन के तौर पर काम किया और ऐसी योजनाएं बनाई, जिससे युवाओं को सीधा लाभ मिल सका। उन्होंने युवाओं को निजी क्षेत्र में 75 फीसदी आरक्षण को लेकर भी पैरवी की, जिससे युवाओं को आज आगे बढऩे का मौका मिला है। साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा ने जजपा की साढे चार साल की मेहनत पर एक तरह से पानी फेर दिया है। सांगवान ने कहा कि अब भाजपा को इसका खमियाजा भुगतना पड़ेगा। उन्होंने पूर्व सीएम हुड्डा को लेकर कहा कि अपने बेटे को आगे बढ़ाने के लिए हुड्डा ने कांग्रेस को धरातल में पहुंचा दिया है। कांग्रेस में सबसे अधिक फूट है और नेता ही एक दूसरे को हराने में जुटे है। उन्होंने दावा किया कि जजपा प्रदेश की सभी सीटों पर पूर्ण बहुमत से जीत दर्ज करेगी।

Advertisement

Advertisement
Show comments