प्रदेश में जजपा व कांग्रेस का नहीं बचा जनाधार : सुनैना चौटाला
रोहतक, 29 मई (हप्र)
इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) की प्रदेश महिला प्रभारी सुनैना चौटाला ने कहा कि जजपा व कांग्रेस का प्रदेश में कोई जनाधार नहीं बचा है और ईडी के छापे के डर से पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने प्रदेश की जनता का नुकसान कर भाजपा की सरकार बनाने में साथ दिया है। इनेलो प्रदेश महिला प्रभारी सुनेना चौटाला वीरवार को रुपया चौक स्थित पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रही थी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार से हर वर्ग पूरी तरह से परेशान है और प्रत्येक व्यक्ति की जुबान पर यही बात है कि पूर्व सीएम हुड्डा ने ईडी के छापे की डर के कारण ही भाजपा की सरकार बनवाई है। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि अपराधियों को सरकार का संरक्षण प्राप्त है और इसी के चलते प्रदेश में कानून-व्यवस्था का जनाजा निकल चुका है। अपराधी बेखौफ वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष रहे नफे सिंह राठी की सरेआम गोलियां मारकर हत्या की गई, लेकिन मुख्य आरोपी आज भी खुलेआम घूम रहे हैं।