निलंबन के विरोध में जींद पटवारियों का हल्ला बोल
प्रदेश सरकार द्वारा जींद समेत कई जिलों के पटवारियों को निलंबित किए जाने के विरोध में सोमवार को जींद में पटवारियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन के जिला प्रधान सन्नी पटवारी की अध्यक्षता में पटवारी पटवार भवन...
Advertisement
प्रदेश सरकार द्वारा जींद समेत कई जिलों के पटवारियों को निलंबित किए जाने के विरोध में सोमवार को जींद में पटवारियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन के जिला प्रधान सन्नी पटवारी की अध्यक्षता में पटवारी पटवार भवन में एकत्र हुए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
सन्नी पटवारी ने आरोप लगाया कि सरकार ने बिना जांच कई पटवारियों को निलंबित कर तानाशाही रवैया अपनाया है। उन्होंने कहा कि पटवारी दिन-रात मेहनत करते हैं, लेकिन इसके बावजूद उन पर मनमानी कार्रवाई की जा रही है, जिसे स्वीकार नहीं किया जाएगा। निलंबन के विरोध में पटवारियों ने पटवार भवन से लघु सचिवालय तक रोष मार्च निकाला और प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।
Advertisement
प्रदर्शन के कारण सोमवार को लोगों के राजस्व संबंधी कार्य बुरी तरह प्रभावित हुए और कई जरूरी सेवाएं बाधित रहीं। पटवारियों ने चेतावनी दी कि यदि निलंबित कर्मचारियों को तुरंत प्रभाव से बहाल नहीं किया गया, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।
Advertisement
