जाट शिक्षण संस्था ने 147 होनहार विद्यार्थियों को किया सम्मानित, जेईएस फेस्ट 2025 में सांस्कृतिक रंग बिखेरे
मुख्य अतिथि संस्था के प्रधान गुलाब सिंह दिमाना, अतिविशिष्ट अतिथि उपप्रधान धर्मराज, महासचिव एडवोकेट नवदीप सिंह और कॉलेजियम सदस्य मौजूद रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में महिला शक्ति संस्था प्रधान की धर्मपत्नी कलावती देवी सहित अनीता देवी, डॉ. प्रीति चहल व सुमित्रा देवी ने भी विद्यार्थियों को आशीर्वाद व शुभकामनाएं दीं।
गुलाब सिंह दिमाना ने विद्यार्थियों से नशे जैसी बुराइयों से दूर रहकर दीनबंधु सर छोटूराम की सोच के अनुरूप देश व समाज सेवा का संकल्प लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि संस्था ने हर क्षेत्र में देश को होनहार दिए हैं और इसे आगे बढ़ाने में सभी का सहयोग जरूरी है। कार्यक्रम के कन्वीनर एवं जाट कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. जोगेंद्र सिंह दहिया ने बताया कि यह सम्मान संस्था के गौरवशाली इतिहास की निरंतरता है।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। जेईएस फेस्ट 2025 के कन्वीनर एवं जाट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ जोगेंद्र सिंह दहिया ने सभी का आभार करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में संस्था के सभी स्कूलों में कॉलेजों के शैक्षणिक, सांस्कृतिक खेल व अन्य क्षेत्रों के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मान दिया गया।
इस मौके पर कालेजियम सदस्य राजेश तहलान, जोगिंदर कोच, सुरेंद्र ढुल, वेदपाल नैन, पवन कादियान ,जय भगवान गोच्छी, कपूर सिंह ढाका, अरविंद श्योराण, विजेंद्र मदीना, जसमेर सिंह के अलावा जाट शिक्षण संस्था के स्कूलों व कॉलेजों के प्रिंसिपल डॉ नवनीत अहलावत, डॉ सुनीता आर्य, वीरेंद्र तोमर, सुमन श्योराण सहित स्टाफ सदस्य व विद्यार्थी भी उपस्थित रहे।
