Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

किसी भी कार्य में अनियमितता स्वीकार नहीं की जाएगी : किरण

बोलीं- क्षेत्र में नागरिकों को पेयजल के साथ सभी मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
भिवानी में ग्रामीणों को संबोधित करतीं राज्यसभा सांसद किरण चौधरी। -हप्र
Advertisement
भिवानी, 16 अप्रैल (हप्र)

राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने कहा कि गांव देवसर मालवास और देवसर कोहाड़ के लिए करोड़ों रुपये की लागत से अलग से जलघर का निर्माण करवाया जाएगा। तोशाम में ग्रामीणों को समुचित पेयजल आपूर्ति के साथ साथ सभी मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी। राज्यसभा सांसद बुधवार को अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान देवसर मालवास और देवसर कोहाड़ में ग्रामीणों को संबोधित कर रही थी।

Advertisement

जनसंपर्क अभियान के दौरान चौधरी ने बुधवार को दर्जनभर गांवों में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने गांव मालवास देवसर, मालवास कोहाड़ के अलावा कसुम्भी, केहरपुरा, टिटानी, हेतमपुरा, लेघां हेतवान, लेघां भानान, जाटान ढाणी कैरू तथा कैरू आदि गांवों का दौरा कर लोगों की समस्याएं सुनी।

Advertisement

इस दौरान राज्यसभा सदस्य ने कहा कि जिन गांवों में पेयजल आपूर्ति के लिए बूस्टिंग स्टेशन या जलघर नहीं है या पाइपलाइन डालनी जानी है, वहां पर ये सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। मवेशियों के लिए नहर से पाइपलाइन के माध्यम से जोहडों में पानी डलवाया जाएगा। चौधरी ने कहा कि शिवधाम योजना के तहत श्मशान घाटों के रास्ते पक्के करवाए जा रहे हैं और उनमें शेड और पेयजल आदि का प्रबंध करवाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि सिंचाई तथा महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी उनसे भी अधिक मेहनत के साथ काम कर रही है। हलका तोशाम को विकास के मामलों में प्रदेश में अव्वल स्थान पर लाया जाएगा। उन्होंनेअधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिन गांवों में निर्माण कार्य चल रहे हैं, उनमें निर्माण गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता नहीं होना चाहिए। यदि कहीं पर कोई शिकायत मिलती है तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ ठोस कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

चौधरी ने ग्रामीणों का आश्वस्त करते हुए कहा कि जिन गांवों में पशु अस्पताल, पशु डिस्पेंसरी और स्वास्थ्य संस्थान नहीं है, उन गांव में भी ये सभी संस्थान बनवाए जाएंगे। इस दौरान प्रदीप चेयरमैन गोलागढ़, ठाकुर अमर सिंह, कृष्ण लेघा, जयसिंह वाल्मीकि, सतनारायण शर्मा, संदीप सरपंच, हेमंत टिटनी, राजा सरपंच, सोमेश, कुलदीप मनसरवास, अनिल चेयरमैन, रोशन सरपंच कुसुंभी, नवीन गोलागढ़ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, अनेक पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Advertisement
×