ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

सीवरेज लाइन के निर्माण में मिली अनियमितताएं, रूकवाया काम

हिसार, 27 अप्रैल (हप्र) हिसार के सेक्टर 9-11 के पास स्थित जय श्याम विहार में सीवर लाइन डालने का कार्य अनियमितताएं मिलने पर रूकवा दिया गया है। स्थानीय निवासियों की कई महीनों की मांग के उपरांत यहां सीवर लाइन का...
हिसार में सीवर लाइन निर्माण में त्रुटियां दूर करवाने के लिए एकत्र हुए जय श्याम विहार व्यापार एसोसिएशन के पदाधिकारी। -हप्र
Advertisement

हिसार, 27 अप्रैल (हप्र)

हिसार के सेक्टर 9-11 के पास स्थित जय श्याम विहार में सीवर लाइन डालने का कार्य अनियमितताएं मिलने पर रूकवा दिया गया है। स्थानीय निवासियों की कई महीनों की मांग के उपरांत यहां सीवर लाइन का कार्य शुरू हुआ था, लेकिन जय श्याम विहार व्यापार एसोसिएशन के सदस्यों व अन्य निवासियों ने इस कार्य में त्रुटियां देखी तो तुरंत जिंदल हाउस में संपर्क किया। इस मामले पर संज्ञान लेते हुए तत्काल जिंदल हाउस से ललित शर्मा, वार्ड-12 के पार्षद जगमोहन मित्तल व वार्ड-13 के पार्षद संजय डालमिया मौके पर पहुंच गए।

Advertisement

उन्होंने सीवर लाइन निर्माण कार्य का मुआयना किया और एकबारगी इस कार्य को रूकवा दिया। इस दौरान जय श्याम विहार व्यापार एसोसिएशन के प्रधान वेद प्रकाश शर्मा, उपप्रधान राहुल कंसल, सचिव विवेक मित्तल, एसोसिएशन के सदस्य विश्वनाथ, मनोज, संभव अग्रवाल, रमेश व जगदीश सहित अन्य उपस्थित रहे। जनप्रतिनिधियों ने जय श्याम विहार व्यापार एसोसिएशन के पदाधिकारियों व अन्य स्थानीय निवासियों को आश्वस्त किया कि त्रुटियों व अनियमितताओं को दूर करके जल्द ही दोबारा सीवर लाइन डालने का कार्य शुरू करवा दिया जाएगा।

जय श्याम विहार व्यापार एसोसिएशन ने इस त्वरित कार्रवाई के लिए विधायक सावित्री जिंदल, ललित शर्मा, जगमोहन मित्तल व संजय डालमिया का आभार जताया है। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि गुणवत्तापरक कार्य होने पर जय श्याम विहार के निवासियों को काफी राहत मिलेगी।

Advertisement