Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सरकार विस्तार की बजाय कारपोरेट को सौंप रही विभाग : हितेश

हिसार, 18 जनवरी (हप्र) बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी एसोसिएशन संबंधित सर्व कर्मचारी संघ, ब्लॉक कार्यकारिणी सीसवाल के प्रथम वार्षिक सम्मेलन में सांगठनिक मजबूती, मांगों पर मंथन और सरकार द्वारा कर्मचारियों के मांग मुद्दों पर उदासीन रवैए को लेकर चर्चा के साथ...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
हिसार में शनिवार को आयोजित सम्मेलन में उपस्थित एसोसिएशन के सदस्य। -हप्र
Advertisement

हिसार, 18 जनवरी (हप्र)

बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी एसोसिएशन संबंधित सर्व कर्मचारी संघ, ब्लॉक कार्यकारिणी सीसवाल के प्रथम वार्षिक सम्मेलन में सांगठनिक मजबूती, मांगों पर मंथन और सरकार द्वारा कर्मचारियों के मांग मुद्दों पर उदासीन रवैए को लेकर चर्चा के साथ सम्पन्न हुआ। वार्षिक सम्मेलन की अध्यक्षता ब्लॉक प्रधान नितिन चौधरी और संचालन तालमेल कमेटी के जिला संयोजक नूर मोहमद ने किया।

Advertisement

मुख्य वक्ता के तौर पर पहुंचे सर्व कर्मचारी संघ, हरियाणा से डॉ हितेश ने वर्तमान सरकार द्वारा उदारीकरण और निजीकरण नीतियों के प्रभाव से सार्वजनिक विभागों के संकुचन, पक्की भर्तियों में कटौती, स्थाई पदों की समाप्ति, केंद्रीय बजट में जन कल्याणकारी महकमों के बजट में कमी और बढ़ते निजीकरण पर विस्तारपूर्वक संबोधित किया। उन्होंने बताया कि सरकार आबादी अनुरुप सार्वजनिक महकमों के विस्तार के स्थान पर महकमों को कॉरपोरेट के हाथों में सौंपना चाहती है। ब्लॉक प्रधान नितिन चौधरी ने विगत वर्ष में ब्लॉक कार्यकारिणी द्वारा किए गए कार्यों का लेखा-जोखा और ब्लॉक कैशियर विनोद कुमार ने वित का विवरण सदन के समक्ष रखा। नितिन चौधरी ने बताया कि सरकार के उदासीन और निरंकुश रवैये और वित विभाग द्वारा एनएचएम में कार्यरत कर्मचारियों के उप-नियमों के फ्रीज किए जाने पर रोष जताकर सरकार द्वारा कर्मचारी हितों पर किए कुठाराघात की निंदा की।

Advertisement

इस अवसर पर एसोसिएशन के जिला उप प्रधान प्रवीण सरोहा, आमना, सर्व कर्मचारी संघ ब्लॉक आदमपुर से प्रधान रामसूरत यादव, प्रभारी वीरेंद्र कुमार, ऑडिटर रितु सिहाग, पूनम, मुख्य सलाहकार सत्यवान खटक, कैशियर विनोद कुमार, प्रचार सचिव विपिन कुमार, नरेश सैनी आदि मौजूद रहे।

Advertisement
×