उद्योगपति राजेश जैन को अटल समाजसेवी शिखर सम्मान
रोहतक, 28 दिसंबर (निस) एलपीएस बोसार्ड के प्रबंध निदेशक राजेश जैन को सामाजिक एवं धार्मिक क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए अटल समाजसेवी शिखर सम्मान से सम्मानित किया गया है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर...
Advertisement
रोहतक, 28 दिसंबर (निस)
एलपीएस बोसार्ड के प्रबंध निदेशक राजेश जैन को सामाजिक एवं धार्मिक क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए अटल समाजसेवी शिखर सम्मान से सम्मानित किया गया है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर नयी दिल्ली में भारत मंडपम में आयोजित 11वें अटल सम्मान समारोह में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और सांसद मनोज तिवारी ने उन्हें सम्मानित किया।
Advertisement
उद्योगपति राजेश जैन सामाजिक एवं धार्मिक सेवा में कई वर्षांे से सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। मुख्य रूप से वह पर्यावरण संरक्षण, शिक्षा, स्वास्थ्य और खेलों को बढ़ावा देने के लिए काम कर रहे हैं। राजेश जैन को अटल समाजसेवी शिखर सम्मान मिलने पर शहर की विभिन्न धार्मिक, सामाजिक, शैक्षणिक संस्थाओं के साथ-साथ सर्वसमाज के प्रबुद्ध लोगों में भी खुशी की लहर है।
Advertisement
