मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

नवाचार के दम पर भारत 2047 तक बनेगा वैश्विक महाशक्ति : फणींद्रनाथ

सोनीपत, 21 अप्रैल (हप्र) भाजपा के प्रदेश महासचिव (संगठन) फणींद्र नाथ शर्मा ने कहा कि तकनीकी शिक्षा व नवाचार के दम पर भारत 2047 तक वैश्विक महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर है। इसमें नयी शिक्षा नीति, डिजिटल इंडिया, एआई व...
सोनीपत में फणींद्र नाथ शर्मा को का स्वागत करते डॉ. विजयपाल व उनकी माता मूर्ति देवी। -हप्र
Advertisement

सोनीपत, 21 अप्रैल (हप्र)

भाजपा के प्रदेश महासचिव (संगठन) फणींद्र नाथ शर्मा ने कहा कि तकनीकी शिक्षा व नवाचार के दम पर भारत 2047 तक वैश्विक महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर है। इसमें नयी शिक्षा नीति, डिजिटल इंडिया, एआई व सांस्कृतिक समावेश की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। भाजपा नेता फणींद्र नाथ शर्मा सोनीपत के कामी रोड पर स्थित पूर्ण मूर्ति कैंपस में बोल रहे। उन्होंने पूर्ण मूर्ति कैंपस में मौजूद शैक्षणिक सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने खास तौर पर कैंपस में चल रहे एयरोस्पेस इंजीनियरिंग, एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग व एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियरिंग जैसे पाठ्यक्रमों के बारे में जानकारी हासिल की और सुविधाओं को देखकर प्रसन्नता जताई। इससे पहले पूर्ण मूर्ति कैंपस के चेयरमैन डॉ. विजयपाल नैन, उनकी माता मूर्ति देवी व सचिव गौतम नैन ने फणींद्र नाथ शर्मा को बुके, शाल व स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया।

Advertisement

उनके साथ संदीप जोशी, गार्गी कक्कड़, हरविंद कोहली, मुख्यमंत्री के पूर्व ओएसडी कैप्टन भूपेंद्र व भाजपा लीगल सेल के सह संयोजक अमर भारती भी मौजूद रहे।

Advertisement
Show comments