गैस सिलेंडर के 50 रुपए दाम बढ़ाना जनविरोधी फैसला : सुनैना चौटाला
फतेहाबाद, 9 अप्रैल (हप्र) इनेलो महिला प्रदेश प्रभारी सुनैना चौटाला ने केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा गैस सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़ाने को जनविरोधी फैसला बताते हुए इसे जनता के साथ धोखा बताया है। उनका कहना है कि भाजपा...
फतेहाबाद, 9 अप्रैल (हप्र)
इनेलो महिला प्रदेश प्रभारी सुनैना चौटाला ने केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा गैस सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़ाने को जनविरोधी फैसला बताते हुए इसे जनता के साथ धोखा बताया है। उनका कहना है कि भाजपा ने पिछले 10 सालों में आम जनता के उपर कई तरह के टैक्स की मार दी है। टोल के रेट बढ़ाए हैं, महंगाई और बेरोजगारी बढ़ी है। कानून व्यवस्था का दिवाला पिटा है। किसानों को मंडियों में लूटा है और गरीबों से उनके हक छीने हैं। इनेलो महिला नेता सुनैना चौटाला ने कहा कि भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार पिछले 10सालों से लगातार जनविरोधी नीतियां लागू करके आम जनता को महंगाई के बोझ के नीचे कुचलने का काम कर रही है। केंद्र की सरकार ने गैस सिलेंडर के दाम एकाएक 50 रुपए बढ़ा दिए, पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क बढ़ा दिया, वहीं राज्य सरकार ने बिजली के दाम बढ़ाकर जनता को ठगने का काम किया है। सरकार ने मकान बनाने पर एक्सटर्नल डेवलपमेंट चार्जेज यानि ईडीसी के रेट बढ़ा दिए हैं। सुनैना चौटाला ने कहा कि भाजपा आम जनता को जबरदस्त महंगाई की मार मार रही है।

