हिसार जेल में कैदी ने जूते के फीते से लगाया फंदा
हिसार (हप्र) हिसार जेल में बृहस्पतिवार की रात को नशा तस्करी के एक आरोपी ने शौचालय में जूतों के फीते से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक की पहचान फतेहाबाद जिले के गांव भिरडाना निवासी सूरजपाल उर्फ भानी (35)के रूप...
Advertisement
हिसार (हप्र)
हिसार जेल में बृहस्पतिवार की रात को नशा तस्करी के एक आरोपी ने शौचालय में जूतों के फीते से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक की पहचान फतेहाबाद जिले के गांव भिरडाना निवासी सूरजपाल उर्फ भानी (35)के रूप में हुई है। सूरजपाल पर एनडीपीएस एक्ट व मारपीट के तहत मामले दर्ज थे और कोर्ट ने उसे भगोड़ा घोषित कर रखा था। भूना थाना पुलिस ने सूरजपाल को 7 फरवरी को गिरफ्तार किया था और अगले दिन उसे जेल भेज दिया गया था। युवक के चाचा शेर सिंह ने आरोप लगाया है कि सूरजपाल की पत्नी लक्ष्मी व बड़ा भाई सतपाल जेल में उससे मिलने आए थे लेकिन जेल प्रशासन ने उन्हें मिलने नहीं दिया। सूरजपाल के शव का पोस्टमॉर्टम ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में वीडियोग्राफी के साथ डॉक्टरों के बोर्ड से कराया गया है।
Advertisement
Advertisement
