भाईचारा मजबूत होगा तो समाज करेगा तरक्की : अरविंद शर्मा
बहादुरगढ़, 11 मई (निस)
प्रदेश के सहकारिता, कारागार, विरासत व पर्यटन मंत्री डा. अरविंद शर्मा ने कहा कि आपस में भाईचारा मजबूत होगा तो समाज तरक्की करेगा और आगे बढ़ेगा, एक-दूसरे की मदद करें और विकास कार्यों में भागीदारी निभाएं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में सरकार प्रदेश को विकास के मामले में नंबर वन बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही है। सरकार ने कई ऐसे फैसले लिए है, जिनका देश के अन्य प्रदेश भी अनुसरण कर रहे हैं।
रविवार को सहकारिता मंत्री डाॅ. अरविंद शर्मा गांव खरहर पहुंचे थे, जहां उन्होंने अपने सांसद कार्यकाल के दौरान सांसद निधि से दिए गए 65 लाख रुपये से पीडब्ल्यूडी रोड से दादी सती मंदिर तक नवनिर्मित सड़क का लोकार्पण किया। उन्होंने दादी सती मंदिर में आयोजित भंडारे में भागीदारी की व रक्तदान शिविर में युवाओं का उत्साहवर्धन किया। डाॅ. शर्मा ने ग्रामीणों की जनसमस्याएं भी सुनीं। ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व की सरकार पूरे प्रदेश में समान भाव के साथ विकास कार्य करवा रही है। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों को लेकर जन-जन में प्रदेश सरकार के प्रति भरोसा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को हमें मिलकर हर पात्र व जरूरतमंद तक पहुंचाना है, ताकि उनका उत्थान सुनिश्चित हो सके। खरहर में हुए कार्यक्रम दौरान काला प्रधान, बलराज, श्रवण, मुकुल कौशिक,पंडित रामकरण, सुनील शर्मा, राजीव शर्मा, चांद मोखरा, सुरेश शर्मा, महेंद्र पंडित आदि उपस्थित रहे।
पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी
भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव स्थिति को लेकर कैबिनेट मंत्री डाॅ. अरविंद शर्मा ने कहा कि पाकिस्तान को भारत की ताकत का अहसास हो गया है और पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी है। सीजफायर के बाद भी पाकिस्तान कायराना हरकत कर रहा है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, सेना पूरी तरह से जवाब देने को तैयार है। उन्होंने कहा कि हमारा देश आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सुरक्षित हाथों में है। पूरी दुनिया ने देखा कि पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत ने किस प्रकार आतंकवाद व आतंकियों के खात्मे के लिए कड़े कदम उठाते हुए उनके ठिकाने नेस्तनाबूद कर दिए। उन्होंने कहा कि भारत ने केवल आतंकी ठिकानों व सीमित ठिकानों को लक्ष्य बनाकर पाकिस्तान को बड़ी हानि पहुंचाई हैं, वहीं पाकिस्तान ने हमारे रिहायशी इलाकों को लक्ष्य बनाने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर आतंकी घटनाओं की पुनरावृत्ति न होना सुनिश्चित करेगा।