हकृवि प्रशासन ने परीक्षा के नाम पर किया प्रदर्शनकारी छात्रों को ब्लैकमेल
हिसार, 15 जून (हप्र) विभिन्न मांगों को लेकर हकृवि के चार नंबर गेट के पास धरने पर बैठे विवि छात्रों को ब्लैकमेल करने के लिए विवि प्रशासन ने रविवार को प्रेस नोट जारी कर दावा किया है कि प्रशासन ने...
हिसार, 15 जून (हप्र)
विभिन्न मांगों को लेकर हकृवि के चार नंबर गेट के पास धरने पर बैठे विवि छात्रों को ब्लैकमेल करने के लिए विवि प्रशासन ने रविवार को प्रेस नोट जारी कर दावा किया है कि प्रशासन ने छात्रों की सभी मांगें मान ली हैं और अब सोमवार से विवि में कक्षाएं व परीक्षाएं सुचारू रूप से होंगी। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि छात्रों ने परीक्षा के संचालन में कोई बाधा डाली तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। हालांंकि आज भी कुलपति तक की यह हिम्मत नहीं हो पाई कि वह यह प्रेस नोट अपने नाम से जारी कर दे, प्रेस नोट सिर्फ विवि प्रशासन की तरफ से जारी किया गया है।
वहीं छात्रों ने विवि प्रशासन पर छात्रों को ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है और कहा कि अपनी मांगों को लेकर उनका प्रदर्शन जारी है और जारी रहेगा।
विवि प्रशासन ने प्रेस नोट जारी कर कहा है कि पुरानी स्कॉलरशिप, एलडीवी सीटें पहले की तरह बहाल कर दी गई है। ऐसे में अब छात्रों के भविष्य के मद्देनजर उनकी सभी मांगे मान ली गई है। इसके साथ ही छात्रों से भी अब अपना आंदोलन समाप्त करने की अपील की गई है। आंदोलन कर रहे लोगों की सभी मांगों को मान लिया गया है, इसलिए अब धरना देने का कोई औचित्य नहीं रह जाता। a

