ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

एचजीएसपीसी सदस्य ने गुरुद्वारे की जमीन पर लगाया कब्जे का आरोप

जींद, 5 जून (हप्र) हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य सरदार करनैल सिंह निम्राबाद ने आरोप लगाया कि जींद के गुरुद्वारा तेग बहादुर सिंह की लगभग 40 एकड़ जमीन पर अवैध कब्जा किया हुआ है। इसे जल्द छुड़वाने का...
जींद में बृहस्पतिवार को बैठक करते सदस्य सरदार करनैल सिंह व अन्य। -हप्र
Advertisement

जींद, 5 जून (हप्र)

हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य सरदार करनैल सिंह निम्राबाद ने आरोप लगाया कि जींद के गुरुद्वारा तेग बहादुर सिंह की लगभग 40 एकड़ जमीन पर अवैध कब्जा किया हुआ है। इसे जल्द छुड़वाने का प्रयास किया जाएगा। बृहस्पतिवार को जींद के गुरुद्वारा तेग बहादुर सिंह में बात करते हुए सरदार करनैल सिंह ने कहा कि इस बारे में कमेटी को अवगत भी करवा दिया गया है। जिन लोगों ने इस जमीन पर कब्जा किया है, वह ठीक नहीं है। इस बारे में कई बार झगड़े भी हुए हैं, सुलह भी हुई है, जबकि जमीन गुरुघर की है। अब गुरुघर की जमीन पर कब्जे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। धीरे-धीरे गुरुघर की जमीन पर बस्ती बन रही है। उन्होंने बताया कि जींद में विश्वस्तरीय विश्वविद्यालय खोलने का निर्णय हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के प्रधान द्वारा लिया गया है। इसको लेकर एक बार फिर से गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी कमेटी की बैठक होनी है। विश्वविद्यालय बनाए जाने को लेकर इस बैठक में मंथन किया जाएगा। सरदार करनैल सिंह निम्राबाद ने कहा कि जींद की साध संगत ने जमीन को अवैध कब्जे से छुड़वाने के लिए चिट्ठी भी भेजी है।

Advertisement

Advertisement