ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

2036 के ओलंपिक गेम्स के लिए अभी से खिलाड़ी तैयार करेगा हरियाणा : खत्री

हरियाणा वेटरन एयर वाॅरियर्स एसोसिएशन और जन रक्षा मंच में किया हरियाणा ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष का अभिनंदन
बहादुरगढ़ में हरियाणा ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष अनिल खत्री का अभिनंदन करते वेटर्न एयर वॉरियर्स व अन्य। -निस
Advertisement
बहादुरगढ़, 20 अप्रैल (निस)हरियाणा के ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ी ओलंपिक खेलों में पदक ला सकें, इसके लिए अभी से हरियाणा ओलंपिक संघ ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। वर्ष 2036 के ओलंपिक गेम्स के लिए प्रदेश में अभी से खिलाड़ियों को तराशने का काम किया जाएगा। इतना ही नहीं पिछले 13 साल से जिन ओलंपिक गेम्स का आयोजन नहीं हुआ है, उनकी भी जल्द शुरुआत होने जा रही है।

यह कहना है हरियाणा ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष अनिल खत्री का। एचएल सिटी में हरियाणा वेटर्न एयर वॉरियर्स एसोसिएशन और जन रक्षा मंच से जुड़े लोगों ने अनिल खत्री का फूल मालाओं से अभिनंदन करते हुए ग्रामीण अंचल से जुड़े खिलाड़ियों को सुविधा प्रदान करने की मांग की।

Advertisement

हरियाणा ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष अनिल खत्री ने बताया कि 2036 के ओलंपिक खेलों की मेजबानी के लिए भारत सरकार ने इच्छा जाहिर की है। अगर ओलम्पिक खेल भारत में होंगे तो यह हमारे लिए गर्व की बात होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के ग्रामीण अंचल में बेहतरीन खेल प्रतिभाएं छिपी हुई है। इन्हें मौका मिल सके इसके लिए हरियाणा ओलम्पिक संघ द्वारा बेहतर कदम उठाए जाएंगे।

उन्होंने ने बताया कि हरियाणा के खिलाडिय़ों को बेहतर डाइट उपलब्ध करवाना और खिलाडिय़ों को प्रशिक्षण देने के लिए बेहतर कोचों का इंतजाम करना हरियाणा ओलम्पिक संघ का मुख्य उद्देश्य रहेगा। इतना ही नहीं हरियाणा के खिलाडिय़ों को प्राइज मनी समय पर मिल सके इसके भी पुख्ता बंदोबस्त किए जाएंगे। इस मौके पर हरियाणा वेटर्न एयर वारियर्स एसोसिएशन और जन रक्षा मंच के पदाधिकारियों ने अनिल खत्री के पिता महेंद्र पहलवान को भी सम्मानित किया।

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news